बेगूसराय, 13 जनवरी। बलिया ब्लास्टर्स ने बेगूसराय प्रीमियर लीग सीजन-9 का खिताब अपने नाम कर लिया। स्थानीय गांधी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में बलिया ब्लास्टर्स ने मटिहानी वॉरियर्स को 5 विकेट से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। शानदार प्रदर्शन के लिए बलिया ब्लास्टर्स के अमित राधे को मैन ऑफ द मैच के साथ-साथ मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।
फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मटिहानी वॉरियर्स की टीम ने निर्धारित 21 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। टीम की ओर से अनमोल ने सर्वाधिक 53 रन जबकि आकिब ने 35 रन की पारी खेली। बलिया ब्लास्टर्स की ओर से ओंकार ने 2 विकेट और अजहर ने 1 विकेट झटका।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बलिया ब्लास्टर्स की टीम ने 20.2 ओवर में 5 विकेट खोकर जीत दर्ज कर ली। अमित राधे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 80 रन बनाए, वहीं पुष्पम ने 20 रन का योगदान दिया। मटिहानी वॉरियर्स की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक झा ने 3 विकेट और अंकित ने 1 विकेट हासिल किया।
मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए बेगूसराय के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि बेगूसराय में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले जैसा प्रतीत हो रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।
इस अवसर पर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. कुमार सावन, ईश्वर अस्पताल के निदेशक डॉ. संजय कुमार, समाजसेवी डॉ. सोनू शंकर, बेगूसराय के पूर्व महापौर संजय कुमार, सेंट जोसेफ के निदेशक अभिषेक कुमार, डॉ. रंजन चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव वर्मा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीपीएल संयोजक निराला कुमार ने किया।
इस मौके पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि 14 जनवरी से अंडर-19 जिला क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत होगी, जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के मंत्री संजय पासवान करेंगे। अंडर-19 के मुकाबले गांधी स्टेडियम बेगूसराय, ग्रीन पार्क मैदान उलाव, आरकेसी मैदान बरौनी और बरौनी फर्टिलाइजर मैदान में खेले जाएंगे।