बेगूसराय। स्थानीय गांधी स्टेडियम में आयोजित बेगूसराय प्रीमियर लीग (Begusarai Premier League) में सोमवार को खेले गए अंतिम लीग मैच में बलिया ब्लास्टर ने तेघरा टाइगर को छह विकेट से पराजित किया। इस जीत के बलिया ब्लास्टर ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
बलिया ब्लास्टर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तेघरा टाइगर्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन बनाये। राहुल ने 34 रन और रौशन ने 20 रन बनाए। बलिया ब्लास्टर की ओर से देवांग मिश्रा ने 4 विकेट और मो अजहर अली ने 2 विकेट प्राप्त किया। इसके जवाब में बलिया ब्लास्टर की टीम 18 ओवर में निर्धारित लक्ष्य को चार विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। बलिया ब्लास्टर की ओर से आदित्य सोनी ने 20 रन और विक्की ने 27 रन बनाए। तेघरा टाइगर की ओर से भज्जी ने 2 विकेट और अनुराग गौतम ने 2 विकेट प्राप्त किया।
मैच का उद्घाटन बेगूसराय जिला के वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी निशांत कुमार और वरीय समाहर्ता सुजीत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बलिया ब्लास्टर के देवांग मिश्रा को बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन, मृत्युंजय कुमार वीरेश, राजीव रंजन कक्कू, रणवीर कुमार ने संयुक्त रूप से प्रदान किया।
इस मैच के मुख्य अंपायर अनिकेत मोरिया और नीतीश कुमार थे। ऑनलाइन स्कोरर के रूप में रामकुमार थे। कल पहला सेमी फाइनल मुकाबला बेगूसराय नाइट राइडर्स और बरौनी चैलेंजर के बीच खेला जाएगा।