32 C
Patna
Monday, May 13, 2024

THOMAS CUP BADMINTON : सिंगापुर को भारतीय महिला टीम क्वार्टरफाइनल में

चेंगदू, 28 अप्रैल। भारतीय महिला बैडमिंटन टीम रविवार को सिंगापुर को 4-1 हरा कर थॉमस और उबेर कप टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है।

चीन के चेंगदू में खेले गये मुकाबले में भारतीय टीम की सिंगापुर के खिलाफ शुरुआत अच्छी नहीं रही। अश्मिता चालिहा शुरुआती एकल मुकाबले में सिंगापुर की येओ जिया मिन से हार गईं और भारत 1-0 से पिछड़ गया।

इसके बाद प्रिया कोन्जेंगबाम/श्रुति मिश्रा ने जिओ एन हेंग और जिन यू जिया के खिलाफ अपना युगल मैच 21-15, 21-16 से जीतकर भारतीय अभियान की शुरुआत की।

दुनिया की 83वें नंबर की इशरानी बरुआ ने 151वीं रैंकिंग वाली इंसिइरा खान को 21-13, 21-16 से हराकर भारत को बढ़त दिला दी, इससे पहले कनाडा के खिलाफ मैच हारने वाली सिमरन सिंघी/रितिका ठाकर ने टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत हासिल की।

इस वर्ष की शुरुआत में बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में भारतीय महिला टीम की स्वर्ण पदक जीत की हीरो और मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन 17 वर्षीय अनमोल खरब ने ली शिन यी मेगन को 21-15, 21-13 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

उल्लेखनीय है कि युवा भारतीय महिला टीम ने पीवी सिंधु, अश्विनी पोनप्पा-तनिषा क्रैस्टो और गायत्री गोपीचंद-ट्रीसा जॉली जैसे बड़े नामी खिलाड़ियों की कमी के बावजूद शनिवार को ग्रुप ए के ओपनर में कनाडा को 4-1 से हरा दिया और सिंगापुर के खिलाफ एक और शानदार जीत के साथ बढ़त को बनाये रखा है। दो जीत के साथ भारत ग्रुप में शीर्ष दो में जगह बनाने और अंतिम आठ में जगह बनाने के करीब है।
भारतीय पुरुष टीम सोमवार को इंग्लैंड की टीम से मुकाबला करेंगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights