पटना, 21 अप्रैल। बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर कई तरह के आयोजन होते हैं, जिनमें क्रिकेट टूर्नामेंट भी शामिल हैं। सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तत्वावधान में आगामी 23 अप्रैल को कृष्णा क्रिकेट ग्राउंड पर एकदिवसीय वनडे फाइनल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा।
यह जानकारी राइज कोचिंग आईआईटी के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष धनंजय नारायण सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन इसके पहले भी बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती पर बड़ा आयोजन कराता रहा है। कोरोना काल के दौरान बंद हो गया जिसे फिर से शुरू किया जा रहा है। अगले वर्ष यह आयोजन बड़े पैमाने पर होगा।