मुजफ्फरपुर, 8 अप्रैल। मुजफ्फरपुर जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 जिला क्रिकेट लीग के तहत सोमवार यानी 8 अप्रैल को खेले गए मैच में बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी ने दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी को 9 विकेट से हरा कर पूर्ण अंक हासिल किया।
दिव्यांशी ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 30 ओवर के मैच में सभी विकेट खोकर मात्र 80 रन बनाए जिसमें बल्लेबाजी करते हुए तन्मय ने सर्वाधिक 24 रन, आर्यन विमल ने 13 रन एवं रवि ने 12 रन अपनी टीम के लिए बनाए।
गेंदबाजी में बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी की तरफ से पृथ्वी ने पांच, अभिषेक ने तीन एवं प्रेम ने एक विकेट लेने में सफलता प्राप्त की।
जवाब में खेलने उतरी बबलू इलेवन क्रिकेट अकादमी की पूरी टीम 15 ओवर में ही जीत के लिए 81 रन बना लिए। बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी के तरफ से आशीष ने 39, अंकित ने नाबाद 25 एवं रजनीश ने नाबाद 10 रन बनाए।
गेंदबाजी में दिव्यांशी क्रिकेट अकादमी के तरफ से एक मात्र विकेट बब्लू को मिला। आज के मैन ऑफ द मैच बब्लू इलेवन क्रिकेट अकादमी के पृथ्वी को दिया गया।