किशनगंज। किशनगंज ज़िला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जिला लीग में सोमवार को खेले गए मैच में युवा क्रिकेट क्लब ने लोहारपट्टी जूनियर को 23 रनों से पराजित किया।
टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए युवा क्रिकेट क्लब के सभी बल्लेबाज 24.1 ओवर में 130 रन बना कर आउट हो गए। कामरान ने सर्वाधिक 19 रन और याजदनी ने 14 रन बनाए। गौतम ने 4,करन ने 2 विकेट लिये।
131 रन का पीछा करने उतरी लोहारपट्टी जूनियर टीम 17.1 ओवर में 107 रन पर सिमट गई। सूरज ने 40 और हसन ने12 रन बनाये। अज़हर ने 5 और सोनू ने 2 विकेट लिये। 5 विकेट लेने वाले युवा क्रिकेट क्लब के अज़हर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के अंपायर थे राणा नावेद और निखिल कुमार। स्कोरिंग फैजान ने किया।
8