जहानाबाद, 7 फरवरी। जहानाबाद सीनियर डिस्ट्रिक क्रिकेट लीग में शुक्रवार यानी 7 फरवरी को खेले गए मैच में श्री राम क्रिकेट क्लब ने साईं क्रिकेट क्लब को 34 रन से पराजित किया।
श्री राम क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट खोकर 198 रन बनाए। आयुष पटेल ने शानदार 58 रनों की शानदार पारी खेली और अजीत कुमार ने 41 रन, कुमार श्रेय ने 20 रनों की पारी खेली।
साईं क्लब की ओर से राजू यादव ने 2 विकेट हासिल किया और चितरंजन ने एक विकेट हासिल किया।
जवाब में रनों की पीछा करने उतरी साईं की टीम 30 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन ही बना पाई। साईं क्लब के तरफ से अंकुल ने 31 रन, कुमार शुभम ने 29 रन और कप्तान राजू यादव ने भी 31 रन बनाये।
श्री राम क्रिकेट क्लब की ओर से कुमार श्रेय ने दो, प्रिंस, रौशन और आयुष पटेल ने एक-एक विकेट चटकाये।
आयुष पटेल के बेहतरीन ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।