पटना। पटना जिला क्रिकेट संघ (पीडीसीए) में चल रहे विवाद पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) का एक बड़ा बयान आया है। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकृत प्रवक्ता सह बीसीए अध्यक्ष के मीडिया सलाहकार संजीव कुमार मिश्र ने खेलढाबा.कॉम से विशेष बातचीत में कहा कि संविधान का गला नहीं घोंटा जा सकता है।
श्री मिश्र ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले टूर्नामेंट में वही टीम हिस्सा लेगी जिस गुट ने वर्ष 2019 में हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के चुनाव में हिस्सा लिया था तथा जिसे तत्कालीन चुनाव अधिकारी श्रीमती मीरा पांडेय द्वारा वोटर के रूप अधिकृत मान्यता दी गई थी।
उन्होंने कहा कि अबतक जिस पीडीसीए ग्रुप बीसीए के एजीएम/एसजीएम में भाग लेते रहे हैं वे ही बीसीए की मूल जिला इकाई है। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की तीन सदस्यीय कमेटी ने जो पीडीसीए के मामले में जिस यूनिट को जांच के क्रम में सही पाया था वही यूनिट अधिकृत माना जायेगा।
गौरतलब है कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाले बीसीए अंतर जिला टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लेने वाले पटना जिला टीम के चयन के लिए दो अलग-अलग स्थानों पर सेलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया है। एक ट्रायल पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर द्वारा आयोजित किया गया है। दूसरा ट्रायल पटना जिला क्रिकेट संघ के सचिव अजय नारायण शर्मा ने आयोजित किया गया है। अजय नारायण शर्मा गुट ने अपनी टीम भी घोषित कर दी है।