21 C
Patna
Friday, November 22, 2024

AUSvIND 2nd Test : ऑस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम ध्वस्त, भारत ने कसा शिकंजा

मेलबर्न। पहली पारी की अच्छी बढ़त के बाद गेंदबाजों के एक और उत्कृष्ट प्रदर्शन से भारत ने तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन सोमवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजकर चार मैचों की श्रृंखला बराबर करने की तरफ मजबूत कदम बढ़ाये।

ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाये हैं और वह भारत से केवल दो रन आगे है। भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रविंद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रन की बढ़त हासिल की थी। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 195 रन बनाये थे।

भारतीय कप्तान रहाणे ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘‘मैच अभी समाप्त नहीं हुआ है। हमें अभी चार और विकेट चाहिए। गेंदबाजों को श्रेय जाता है। उन्होंने वास्तव में सही क्षेत्रों में गेंद की।’’

भारत ने सुबह पांच विकेट पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और तीसरे दिन पहले सत्र में 49 रन जोड़े और इस बीच अपने बाकी बचे पांचों विकेट गंवाये। ऑस्ट्रेलिया ने भी बीच में एक रन के अंदर तीन विकेट गंवाये जिससे भारत ने मैच पर शिकंजा कसा।

आस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 98 रन था जो मैथ्यू वेड (40), ट्रेविस हेड (17) और कप्तान टिम पेन (एक) के आउट होने से छह विकेट पर 99 रन हो गया।

निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भारत को फिर को परेशान किया क्योंकि आलराउंडर कैमरन ग्रीन (नाबाद 17) और पैट कमिन्स (नाबाद 15) ने दिन के बाकी बचे 18 ओवरों में कोई विकेट नहीं गिरने दिया। इन दोनों ने सातवें विकेट के लिये अब तक 34 रन जोड़े हैं।

पिच बल्लेबाजी के लिये अनुकूल बनती जा रही है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने सही क्षेत्र में गेंद करके विकेट लिये। भारत की तरफ से जडेजा ने दो जबकि उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक – एक विकेट लिया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights