Thursday, January 29, 2026
Home Slider कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर ‘आफत’, 8 की शादियां टलीं

कोरोना वायरस के कारण ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों पर ‘आफत’, 8 की शादियां टलीं

by Khel Dhaba
0 comment

कोरोना महामारी ने न सिर्फ इस साल के स्पोट्र्स कैलेंडर को बिगाड़ दिया, बल्कि खिलाड़ियों की निजी जिंदगी पर भी इसका बड़ा असर दिख रहा है। जानलेवा वायरस की वजह से ऑस्ट्रेलिया के ऐसे 8 क्रिकेटर हैं, जिनकी शादियां टल गई हैं।
जिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स की शादी पर इस घातक वायरस का असर पड़ा है, उनमें 28 साल के स्पिनर एडम जाम्पा भी शामिल हैं। उनके अलावा 7 ओर कंगारू क्रिकेटर हैं, जो फिलहाल शादी की सोच नहीं सकते। इनमें कई जाने-माने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी शामिल हैं।
जिनकी शादियां रुक गईं –

  1. एडम जाम्पा, उम्र 28 साल
  2. जेस जोनासन, महिला क्रिकेटर- उम्र 27 साल
  3. जैक्शन बर्ड, उम्र 33 साल
  4. मिशेल स्वेपसन, उम्र 26 साल
  5. एंड्र्यू टाई, उम्र 33 साल
  6. डार्सी शॉर्ट, उम्र 29 साल
  7. केटलिन फ्रेट, उम्र 27 साल
  8. एलिस्टर मैक्डरमॉट, उम्र 28 साल
    इन सभी ने अपनी-अपनी शादियों के लिए अप्रैल महीने को फिक्स किया था, लेकिन कोरोना के कहर की वजह से उन्हें शादी की तारीखें आगे खिसकाने के लिए सोचना पड़ रहा है। दरअसल, क्रिकेट शेड्यूल के वजह से ये ऑस्ट्रिलाई क्रिकेटर अप्रैल में ही शादी करना चाहते थे।
    उधर, ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर ग्लेन मैक्लवेल और तेज गेंदबाज पैट कमिंस की सगाई हो चुकी है। दोनों की शादियों का टलना भी तय माना जा रहा है।
    दूसरी तरफ, कमिंस की मंगेतर बेकी बोस्टन हैं, जो इंग्लैंड की हैं। जहां कोरोना वायरस के कारण हालात अच्छे नहीं हैं। कमिंस ने कहा कि यह इटली और स्पेन में हालात भयावह हैं।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

Verified by MonsterInsights