मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम वनडे और टी-20 प्रारूप में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) रैकिंग में बड़े अंतर के साथ सर्वोच्च स्थान पर कायम है।
एमआरएफ टायर आईसीसी द्वारा शनिवार को जारी वार्षिक आंकड़ों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया ने वनडे रैंकिंग में दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त को 48 की बजाय अब 51 रेटिंग अंक की बढ़त बनाये हुए है, जो कि खेल के किसी भी प्रारूप में किसी भी अंतरराष्ट्रीय पुरुष या महिला टीम द्वारा अब तक की सबसे बड़ी बढ़त है वहीं दूसरे स्थान पर डटी इंग्लैंड की टी-20 टीम पर उनकी बढ़त 14 से बढ़कर 18 अंक की हो गयी है।
वनडे यह है रैकिंग
1.ऑस्ट्रेलिया : 170 अंक
2.दक्षिण अफ्रीका : 119 अंक
3.इंग्लैंड : 116 अंक
4.भारत : 104 अंक
5.न्यूजीलैंड : 101 अंक
यह टी20 की रैकिंग
1. ऑस्ट्रेलिया : 299 अंक
2. इंग्लैंड : 281 अंक





