मेलबर्न, 31 अक्टूबर। ऑस्ट्रेलिया ने तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड (13 रन देकर 3 विकेट) की शानदार गेंदबाज़ी और कप्तान मिचेल मार्श की तूफानी बल्लेबाज़ी के दम पर शुक्रवार को यहां भारत को दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 40 गेंद शेष रहते चार विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली। पहला मैच कैनबरा में बारिश की भेंट चढ़ गया था, जबकि तीसरा मुकाबला रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा।
भारत की पारी – अभिषेक शर्मा की जुझारू अर्धशतकीय पारी
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर 68 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। हालांकि उनके अलावा कोई बल्लेबाज़ टिक नहीं सका और पूरी टीम 125 रन पर सिमट गई।
सातवें नंबर पर आए हर्षित राणा (35 रन, 33 गेंद) ने अभिषेक के साथ छठे विकेट के लिए 56 रन जोड़कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लेकिन भारतीय बल्लेबाज़ लगातार विकेट गंवाते रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए हेज़लवुड के अलावा जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट झटके।
ऑस्ट्रेलिया की पारी – मार्श की तूफानी बल्लेबाज़ी से आसान जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए कप्तान मिचेल मार्श (26 गेंद में 46 रन) और ट्रेविस हेड (28 रन) ने पहले विकेट के लिए 51 रन जोड़कर टीम को तेज़ शुरुआत दी।
हालांकि वरुण चक्रवर्ती (2 विकेट) और कुलदीप यादव (2 विकेट) ने भारत को कुछ सफलता दिलाई, लेकिन लक्ष्य बहुत छोटा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 13.2 ओवर में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।
कप्तान मार्श ने अपनी पारी में दो चौके और चार छक्के जड़े, जबकि जोश इंग्लिस ने 20 गेंद में 20 रन बनाए।
हेज़लवुड का कहर और भारतीय बल्लेबाज़ों की नाकामी
मैच की शुरुआत में ही हेज़लवुड ने भारतीय शीर्ष क्रम को हिला दिया। उन्होंने शुभमन गिल (5), सूर्यकुमार यादव (0) और तिलक वर्मा (0) को आउट किया। गिल को एक बाउंसर सिर पर लगी जिसके बाद उन्हें अनिवार्य कनकशन टेस्ट से गुजरना पड़ा।
संजू सैमसन (2) और अक्षर पटेल (0) भी जल्दी पवेलियन लौट गए। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव की खराब फॉर्म जारी रही।
सीरीज़ अपडेट
इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब भारत के लिए रविवार को होबार्ट में होने वाला तीसरा मैच सीरीज़ में वापसी के लिहाज़ से निर्णायक होगा।
 
			        