रांची। भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली द्वारा 14 से 17 फरवरी तक 4 दिवसीय ऑन लाइन वेबिनार का आयोजन किया गया , जिसमे टेलेंट एडेन्टिफिकेसनसे संबंधित वर्ल्ड लेवल के खेल के विशेषज्ञों द्वारा जानकारी प्रदान की गई। जिसमें डॉ मधुकांत पाठक (एएफआई), साई रांची के अन्तर्राष्ट्रीय कोच बिनोद सिंह, खेलो इंडिया झारखंड के प्रभारी साई कोच सुरेंद्र प्रसाद ,वर्ल्ड लेवल 2 एथलेटिक्स कोच योगेश यादव, प्रभात रंजन तिवारी समेत अन्य कोच झारखंड की ओर हिस्सा लिया। इस कोर्स में देश भर से लगभग 150 कोच भाग ले रहे थे जिसमें साई, वर्ल्ड लेवल 1/2 एवं खेलो इंडिया स्किम के प्रभारी प्रशिक्षकों को आमंत्रित किया गया था।
जिसमे वर्ल्ड लेवल के विशेषज्ञ प्रो0फ्रैंक डिक(इंग्लैंड),प्रो0 अरने गुलिच (जर्मनी),ओलिवर सचिर(वर्ल्ड एथलेटिक्स किड्स डायरेक्टर,अमेरिका),गुंटर लन्गे(जर्मनी),जोनाथन बोएस(लंदन) ,डॉ राधा कृष्ण (भारत)के अलावा अन्य विशेषज्ञ रहे। वेबिनार के समापन के अवसर पर भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष आदिल सुमरी वाला समेत अन्य उपस्थित रहे।