पटना। बिहार की जमुई जिला की रहने वाली स्टार जैवलिन थ्रोअर अंजनी कुमारी ने बेंगलुरु में चल रहे इंडियन ग्रांड प्रिक्स-4 में स्वर्ण पदक जीत कर बिहार का नाम रौशन किया।
बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में शनिवार से शुरू इस चैंपियनशिप के महिला जैवलिन थ्रो इवेंट में अंजनी ने 47.03 मीटर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। तमिलनाडु की हेमामालिनी नीलकंड ने 46.27 मीटर भाला फेंक रजत जकबि राजस्थान की उमा चौधरी ने 45.73 मीटर भाला फेंक कांस्य पदक अपने नाम किया। असम की रुनजून पेगू को चौथा स्थान मिला।



