मोतिहारी। सरदार अमृत सिंह विक्की मेमोरियल ट्रॉफी के लिए खेली जा रही पूर्वी चंपारण जिला फुटबॉल लीग प्रतियोगिता में गुरुवार को तीन मैच खेले गए।
अंडर-16 वर्ग
इस वर्ग में एथलेटिक क्लब मोतिहारी ने ढाका फुटबॉल क्लब ढाका को 1-0 से पराजित किया। खेल के 10वें मिनट में जर्सी नंबर 11 किशन कुमार ने गोल कर स्कोर 3-0 कर दिया। मध्यांतर के बाद कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। खेल के 13वें मिनट में एथलेटिक्स क्लब के आदित्य राज जर्सी नंबर 3 को गलत खेलने के कारण रेफरी वकाा ईबराहिम ने पीला कार्ड दिखाया। इस मैच के बेस्ट 22 एथलेटिक्स क्लब, मोतिहारी के जर्सी नंबर 8 आलोक कुमार को पुलिस विभाग में कार्यरत वरीय फुटबॉल खिलाड़ी अरविंद कुमार ने दिया।
अंडर-19 वर्ग
अनुज स्टूडेंट क्लब,मेहसी ने स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी को 3-0 से पराजित किया। खेल के पांचवें, आठवें और 32वें मिनट में जर्सी नंबर 11 रब्बानी खान ने अपना हैट्रिक लगाते हुए टीम को 3-0 से विजय दिलायी। इस मैच के बेस्ट 22 मेहसी के जर्सी नंबर 11 रब्बानी खान को रेफरी इंचार्ज दिनेश कुमार गुप्ता ने दिया।
सीनियर डिवीजन वर्ग
इलेवन स्टार लखौरा बनाम अनुज मेमोरियल फुटबॉल क्लब मेहसी के बीच 0-0 की बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल के 27वें मिनट, 31वेंमिनट तथा 47वें मिनट पर लखौरा के जर्सी नंबर 7 विकास कुमार, जर्सी नंबर 9 रोहित कुमार और जर्सी नंबर 14 अनिमेष कुमार तथा 43वें मिनट पर मेहसी के जर्सी नंबर 8 निकेश कुमार को गलत खेलने के लिए रेफरी शशि ठाकुर ने पीला कार्ड दिखाया। बेस्ट 22 का अवार्ड लखौरा के जर्सी नंबर 8 नीरज कुमार को पूर्व खिलाड़ी और रेफरी डॉ केशव कुमार पाठक ने दिया।
आज के रेफरी शशि ठाकुर, दिनेश कुमार गुप्ता, वकार अब्राहिम, चंद्रिका काजी एंव मजीबूर रहमान थे। कल तीन मैच खेले जाएंगे। पहला मुकाबला अंडर सिक्सटीन का चकिया एकेडमी चकिया बनाम स्पोर्ट्स क्लब मोतिहारी, दूसरा मुकाबला अंडर-19 का निर्मल जख्मी कोटवा बनाम अनुज स्टूडेंट क्लब मेंहसी, जबकि तीसरा मुकाबला सीनियर डिवीजन का ढाका फुटबॉल क्लब ढाका बनाम स्पोर्ट्स क्लब चिरैया के बीच खेला जाएगा।