पटना। अताउर रहमान और मो शफी आलम के शानदार प्रदर्शन से जगुआर क्रिकेट अकादमी ने वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी कीर्ति नगर को हरा कर नई दिल्ली में चल रहे इंदिरा स्वास्तिक क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 नई दिल्ली में जीत दर्ज की।
जगुआर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और घातक गेदबाज़ी करते हुए वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी कीर्ति नगर को 113 रन पे रोका। आतउर रहमान ने 4, श्यामल पांडेय ने 2 और धनंजय ने 3 विकट लिये। वेस्ट दिल्ली के तरफ से प्रद्युमन ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली। चेज़ करते हुए जगुआर की तरफ से चंद्रमणि पटेल ने 33 रन, आदित्य प्रताप सिंह ने 16 रन और मो शफी ने नाबाद रह कर 30 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी।
वेस्ट दिल्ली क्रिकेट अकादमी : 113/10 34.4 ओवर, प्रद्युमन 48 रन, सुब्रत 21 रन, आतउर रहमान 4/17, धनंजय 3/14, श्यामल पांडेय 2/19
जगुआर क्रिकेट अकादमी : 15.4 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन, चंद्रमणि पटेल 33 रन, आदित्य प्रताप सिंह 16 रन, मो शफी नाबाद 30 रन, निखिल : 2/26, अद्वित 1/37