पटना, 21 दिसंबर। स्थानीय मोइनुल हक स्टेडियम में भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित छठी भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी वीमेंस क्रिकेट चैंपियनशिप के दूसरे दिन मुकाबले बेहद रोमांचक रहे। रविवार को खेले गए मैचों में उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स, जल जीवन स्ट्राइकर्स और जनधन योद्धास ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर मजबूत प्रदर्शन किया।
इससे पहले मुख्य अतिथि पटना साहिब के विधायक रत्नेश कुशवाहा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागत भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने किया।
पहला मैच: उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स की शानदार जीत
दिन का पहला मुकाबला द्रोण दीदी डिजिटल वारियर्स और उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए द्रोण दीदी डिजिटल वारियर्स ने 17 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स ने अर्चना ठाकुर (नाबाद 52 रन) और साक्षी राज (नाबाद 25 रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत 13.5 ओवर में ही दो विकेट खोकर मैच जीत लिया। शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए रिषिका कींजल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
द्रोण दीदी डिजिटल वारियर्स: 17 ओवर में 6 विकेट पर 108 रन
(एकता राज 23, साधना राव 24, अतिरिक्त 34; रिषिका कींजल 2/4, प्रियंका चौधरी 2/15, आराध्या सिंह 2/16)
उज्ज्वला रॉयल चैलेंजर्स: 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 109 रन
(अर्चना ठाकुर नाबाद 52, साक्षी राज नाबाद 25, अतिरिक्त 30)
दूसरा मैच: जल जीवन स्ट्राइकर्स का दबदबा
दूसरे मुकाबले में आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स का सामना जल जीवन स्ट्राइकर्स से हुआ। ग्लैडिएटर्स की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जल जीवन के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और 16.4 ओवर में 106 रन पर ऑलआउट हो गई। कप्तान प्राची सिंह ने सर्वाधिक 35 रन बनाए।
जल जीवन स्ट्राइकर्स की ओर से नेहा कुमारी ने 4 विकेट, शिल्पा सोलंकी ने 3 विकेट और यशिता सिंह ने 2 विकेट झटके। जवाब में स्ट्राइकर्स ने श्वेता कुमारी (नाबाद 43) और रूचि पाठक (नाबाद 30) की मदद से 13 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। नेहा कुमारी को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
आत्मनिर्भर ग्लैडिएटर्स: 106 रन, (प्राची सिंह 35, रिधि कुमारी 16, साक्षी कुमारी 16, अतिरिक्त 21; नेहा कुमारी 4/8)
जल जीवन स्ट्राइकर्स: 13 ओवर में 2 विकेट पर लक्ष्य हासिल, (श्वेता कुमारी नाबाद 43, रूचि पाठक नाबाद 30, अतिरिक्त 26)
तीसरा मैच: जनधन योद्धास की 35 रन से जीत
दिन के अंतिम मुकाबले में जनधन योद्धास ने स्वच्छ भारत वारियर्स को 35 रन से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए जनधन योद्धास ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन बनाए। ममता कुमारी (29) और आकृति रोशन (नाबाद 21) ने अहम योगदान दिया।
जवाब में स्वच्छ भारत वारियर्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 76 रन ही बना सकी। शानदार गेंदबाजी के लिए तेजस्वनी (3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर:
जनधन योद्धा: 20 ओवर में 6 विकेट पर 111 रन
(ममता कुमारी 29, आकृति रोशन नाबाद 21, रचना सिंह 18, अतिरिक्त 14)
स्वच्छ भारत वारियर्स: 20 ओवर में 7 विकेट पर 76 रन
(गीतांजलि 17, अंजलि 16; तेजस्वनी 3/2)