पटना। भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ बिहार प्रदेश द्वारा एवं बिहार क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आयोजित चार दिवसीय अटल बिहारी बाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप का उदघाटन कल किया जाएगा। यह चैंपियनशिप 22 दिसंबर से 25 दिसंबर तक चलेगी एवं 25 दिसंबर को अटल जी की जयंती के दिन चैंपियनशिप का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।
चार दिवसीय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में बतौर उद्घाटनकर्ता बिहार सरकार के माननीय उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, बतौर मुख्य अतिथि बिहार सरकार के खेल मंत्री आलोक रंजन झा, बतौर विशिष्ठ अतिथि बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी एवं सम्मानित अतिथि के रूप में जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह जी शामिल होंगी ।
इस अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू एवं प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक अनु आनंद कन्स्ट्रक्शन के एम डी विमल कुमार ने बताया कि चार दिवसीय अटल बिहारी वाजपेयी महिला क्रिकेट चैंपियनशिप के उद्घाटन के शुभअवसर पर बिहार के साथ देश का नाम रौशन करने वाली बिहार की बेटी जमुई की विधायक सुश्री श्रेयसी सिंह को भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी “बिहार गौरव सम्मान” से सम्मानित किया जायेगा।
राजू ने बताया कि चार दिन तक चलने वाली यह प्रतियोगितालीग कम नॉकआउट पद्धति पर खेली जायेगी। ग्रुप के दो शीर्ष टीम को सीधे फाइनल में भिड़ेगी। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से सह संयोजक राजेश यादव, मुकेश पासवान, प्रवक्ता राजीव रंजन यादव, सौरव चक्रवर्ती एवं मनीषा उपस्थित थे।