यह जानकारी देते हुए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जीएम (क्रिकेट ऑपरेशन) सुबीर चंद्र मिश्रा ने खेलढाबा.कॉम से विशेष बातचीत में कहा कि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन व https://cricheroes.in के संयुक्त प्रयास से सभी जोनल मैचों का लाइव अपडेट क्रिकेट प्रेमी घर बैठे देख सकते हैं। इसके लिए आपको बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की बेवसाइट https://biharcricketassociation.com/ पर जाकर उसके Match Center Menu में जाना होगा। वहीं पर आपको मैच का लाइव अपडेट मिलता रहेगा।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 के नियमों के पालन करते हुए कराये जा रहे इस टूर्नामेंट के दौरान मैदान में दर्शकों के आने पर पाबंदी रखी जायेगी।
उन्होंने बताया कि इसमें सभी 38 जिलों की टीमें भाग ले रही हैं। टीमों को आठ जोनों में बांटा गया है। छह जोनों में पांच-पांच टीम खेलेंगी जबकि दो जोन में चार-चार टीमों होंगी। 5 टीमों वाले जोन में सभी टीम को चार मैच होंगे। 4 टीमों वाले जोन टीमें आपस में तीन-तीन ही मैच खेलना है। उनका चौथा मैच सभी को मिले इसके लिए उस जोन के प्रथम आने वाले टीम को तृतीय स्थान वाले और और द्वितीय आने वाली टीम को चतुर्थ स्थान वाली टीम से मैच करा कर सभी जिलों के सभी खिलाड़ी को समान अवसर देने का प्रयास किया गया।
प्रतियोगिता में सभी जोन के चैंपियन टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगे। इस प्रतियोगिता का क्वार्टर फाइनल सेमीफाइनल और फाइनल बाद में खेला जाएगा।
इस प्रतियोगिता के लीग मैच के प्रदर्शन के आधार पर उस जोन की टीम का चयन किया जाएगा और प्रत्येक जोन की टीम आपस में अंतर जोनल टी-20 प्रतियोगिता खेलेगी। इंटर जोनल मैच प्रतियोगिता के समापन के तुरंत बाद खेला जाएगा।






