रांची, 17 नवंबर। खेल एवं युवा मामले मंत्रालय, भारत सरकार (SAI) के तत्वावधान में भारतीय एथलेटिक्स संघ, नई दिल्ली तथा झारखंड एथलेटिक्स संघ से संबद्ध रांची जिला एथलेटिक्स संघ द्वारा अस्मिता लीग (बालिका) एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 24 नवंबर को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोराबादी में किया जाएगा। कार्यक्रम सुबह 9 बजे से शुरू होगा।
इस एकदिवसीय प्रतियोगिता में सफल खिलाड़ियों को SAI द्वारा प्रदत्त मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। आयोजन में किसी भी संस्था, क्लब, सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय की बालिका खिलाड़ी भाग ले सकती हैं।
आयोजन का उद्देश्य
‘अस्मिता एथलेटिक्स लीग’ का मुख्य लक्ष्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों की खोज कर उन्हें निखारना और राष्ट्रीय मंच तक पहुंचाना है। देश के 300 जिलों में एकसाथ इस टैलेंट हंट कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
आयु वर्ग (जन्म तिथि मानदंड)
अंडर-14 बालिका वर्ग
21.12.2011 से 20.12.2013 के बीच जन्मीं खिलाड़ी
अंडर-16 बालिका वर्ग
21.12.2009 से 20.12.2011 के बीच जन्मीं खिलाड़ी
स्पर्धाएँ (Events)
अंडर-14 बालिका वर्ग
1. ट्रायथलन ग्रुप A
60 मीटर
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
ऊंची कूद (सीजर)
2. ट्रायथलन ग्रुप B
60 मीटर
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
बैक थ्रो (1 किलो शॉटपुट)
3. ट्रायथलन ग्रुप C
60 मीटर
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
600 मीटर
4. किड्स जेवलिन
5 मीटर रनवे
अंडर-16 बालिका वर्ग
60 मीटर
600 मीटर
ऊंची कूद (सीजर)
लंबी कूद (5 मीटर एप्रोच)
शॉटपुट (स्टैंडिंग 3 केजी)
डिसकस थ्रो (1 केजी)
जेवलिन थ्रो (10 मीटर एप्रोच, 500 ग्राम)