राजगीर, 10 अगस्त। राजगीर के राजगीर खेल अकादमी में रविवार को संपन्न एशिया अंडर-20 रग्बी सेवेंस चैंपियनशिप का खिताब हांगकांग चीन और चीन ने जीत लिया है। हांगकांग चीन ने पुरुष जबकि चीन ने महिला वर्ग का खिताब अपने नाम किया। भारतीय महिला टीम ने इसमें तीसरा स्थान प्राप्त किया जबकि भारतीय पुरुष टीम छठे नंबर पर रहीं। पुरुष वर्ग में तीसरे स्थान पर मलेशिया की टीम रही।
पुरुष वर्ग के फाइनल में हारा श्रीलंका
पुरुष वर्ग के फाइनल में हांगकांग चीन ने दमदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 33-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। फाइनल में विलियम स्टबिंग्स ने 2 ट्राई और 2 कन्वर्ज़न के साथ सर्वाधिक 14 अंक जुटाए। डेव मैकमरे ने भी 2 ट्राई लगाकर 10 अंक जोड़े, जबकि रयान श्रेडर ने 1 ट्राई (5 अंक) किया। मैथ्यू रिचर्ड ने 2 कन्वर्ज़न से 4 अंक हासिल किए। मैच में ल्यूक बैनन और मैथ्यू हेंडरसन को येलो कार्ड भी मिले।
महिला वर्ग के फाइनल में जोरदार मुकाबला
एशिया रग्बी अंडर-20 महिला सेवेन्स चैंपियनशिप में चीन टीम ने रोमांचक मुकाबले में हांगकांग चीन को 29-21 से हराया।
चीन के लिए ले झांग (Le Zhang) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न के साथ सबसे अधिक 17 अंक जुटाए। इसके अलावा शुएलियन बाई (Xuelian Bai) और झीशुआन झांग (Zhixuan Zhang) ने एक-एक ट्राई की, जबकि शिन लू (Xin Lv) ने 2 अंक जोड़े।
हांगकांग चीन की ओर से सोफी अरन्हा (Sophie Aranha), एमिली फिशर (Emily Fisher) और पुई यी ली (Pui Yee Lee) ने एक-एक ट्राई की, जबकि एलिज़ाबेथ स्टैंटन (Elisabeth Stanton) ने 2 कन्वर्ज़न के जरिए 4 अंक बनाए।
पुरुष वर्ग में मलेशिया को तीसरा स्थान
पुरुष वर्ग में तीसरे व चौथे स्थान के लिए मुकाबले में मलेशिया ने चीन को 19-7 से पराजित किया। चीन की ओर से बिंग डोंग ने 1 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न के साथ टीम के सभी 7 अंक बनाए। वहीं मलेशिया की ओर से मुहम्मद ईमान जुलहास्यियर ने हैट्रिक ट्राई (3 ट्राई) लगाई और 2 कन्वर्ज़न के साथ कुल 19 अंक अपने नाम किए।
सेमीफाइनल में मलेशिया की टीम हारी
इसके पहले पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में हांगकांग चीन ने मलेशिया को 33-5 से हराया। हांगकांग चीन की ओर से मैथ्यू रिचर्ड ने 1 ट्राई और 2 कन्वर्ज़न के साथ 9 अंक जुटाए। सैम निकोल, विलियम स्टबिंग्स, जेम्स की और रयान श्रेडर ने भी 1-1 ट्राई लगाई। मलेशिया की तरफ से लुकमानुल हकीम रामली ने एकमात्र ट्राई कर 5 अंक दिलाए।
सेमीफाइनल में श्रीलंका ने चीन को दी मात
पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल में श्रीलंका ने चीन को 26-17 से मात दी। श्रीलंका की ओर से गिमाना विजेयारत्ना ने 2 ट्राई और 2 कन्वर्ज़न के साथ सर्वाधिक 14 अंक बनाए। पासिंदु बंदारा ने 1 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न से 7 अंक जोड़े, जबकि उदीशा रत्ननायके ने 1 ट्राई कर 5 अंक दिलाए। चीन की तरफ से शिनगुओ वांग ने 2 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न से 12 अंक बनाए, जबकि एरफेई शान ने 1 ट्राई से 5 अंक जुटाए।
पुरुष वर्ग में भारत को छठा स्थान
पांचवें व छठे स्थान के लिए हुए मुकाबले में भारत को यूएई से 21-19 की हार खानी पड़ी। भारत की ओर से गोल्डन कुमार और शिवम ने 1-1 ट्राई और 1-1 कन्वर्ज़न के साथ 7-7 अंक जुटाए, जबकि राजन रावत ने 1 ट्राई से 5 अंक जोड़े। करण राजभर को मैच में येलो कार्ड मिला। यूएई की ओर डैनियल प्लमट्री ने 2 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न के साथ 12 अंक बनाए, जबकि हेनरी टर्नर ने 1 ट्राई और 2 कन्वर्ज़न से 9 अंक जोड़े।
भारतीय महिला टीम को तीसरा स्थान
तीसरे व चौथे स्थान के लिए मुकाबले में भारत महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को 12-5 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। भारत की ओर से भूमिका शुक्ला ने 1 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न के साथ 7 अंक जुटाए, जबकि गुड़िया कुमारी ने 1 ट्राई से 5 अंक जोड़े। मैच में तनुश्री नितिन भोसले को येलो कार्ड मिला। उज्बेकिस्तान की तरफ से हुलकर ओल्लोम्बेर्गानोवा ने एकमात्र ट्राई कर 5 अंक जुटाए।
सेमीफाइनल में चीन से हारा भारत
महिला वर्ग के सेमीफाइनल में चीन ने भारत को 28-7 से हराया। चीन की ओर से शूएलियन बाई ने 2 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न से 12 अंक जुटाए। ले झांग ने 1 ट्राई और 2 कन्वर्ज़न के साथ 9 अंक, जबकि शिन लू ने 1 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न से 7 अंक जोड़े। भारत की ओर से भूमिका शुक्ला ने 1 ट्राई और 1 कन्वर्ज़न के साथ टीम के सभी 7 अंक बनाए। मैच में अंशु कुमारी को येलो कार्ड मिला।
दूसरे सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की टीम हारी
दूसरे सेमीफाइनल में हांगकांग चीन ने उज्बेकिस्तान को 24-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। हांगकांग चीन के लिए एमिली फिशर और हारुका उएमात्सु ने 1-1 ट्राई और कन्वर्ज़न से 7-7 अंक बनाए। वहीं जॉयस त्से और पुई यी ली ने 1-1 ट्राई से 5-5 अंक जोड़े। उज्बेकिस्तान की ओर से नर्गिज़ा जुंबाएवा ने एकमात्र ट्राई कर टीम के 5 अंक जुटाए।