Tuesday, May 6, 2025
Home Slider एशिया कप : रोहित-गिल के बाद बरसे बादल, मैच गया रिजर्व डे में

एशिया कप : रोहित-गिल के बाद बरसे बादल, मैच गया रिजर्व डे में

by Khel Dhaba
0 comment

कोलंबो, 10 सितंबर। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर फोर चरण का मुकाबला रविवार को बारिश के कारण मात्र 24.1 ओवर ही जारी रह सका। अब आगे का खेल रिजर्व डे यानी सोमवार को खेला जायेगा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही ठहराते हुये यहां आर प्रेमदासा स्टेडियम में वर्षा के कारण मात्र 24.1 ओवर ही फेंके जा सके। इसके बाद कुछ कुछ समय के अंतराल पर मैदानी अंपायरों ने मैदान का निरीक्षण किया। शाम करीब साढ़े सात बजे बारिश थमने से मुकाबले के एक बार फिर से शुरू होने की उम्मीद जगी। ग्राउंड स्टाफ ने कड़ी मेहनत कर मैदान को सुखाया मगर 8:30 बजे रिमझिम बरसात फिर शुरू हो गयी और आखिरकार शाम 8:50 बजे अंपायरों ने आगे के मैच को रिजर्व डे में कराने की घोषणा कर दी।

इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाये थे। चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहने के बाद वापसी कर रहे केएल राहुल 17 और विराट कोहली 8 रन पर खेल रहे थे। भारत की शुरुआत शानदार रही। कप्तान रोहित शर्मा ने शाहीन अफरीदी पर छक्का और अगले ओवर में नसीम शाह पर चौका लगाकर शुरुआत की। शुभमन गिल ने भी समय बर्बाद नहीं किया. उन्होंने पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का सामना किया और 37 गेंदों में 10 चौकों की मदद से अपना आठवां वनडे अर्धशतक पूरा किया।

हालाँकि, गिल को दो बार भाग्य का साथ मिला। दूसरे ओवर में थर्ड मैन पर शाहीन के पास तक गेंद नहीं पहुंच सकी जबकि आठवें ओवर में पहली स्लिप में इफ्तिखार अहमद के बगल से भी गिल के बल्ले से निकली बाल निकल गयी। रोहित ने 37 गेंदों में 27 रन बनाए। उन्होने 13वें ओवर में स्पिनर शादाब खान की गेंद पर दो छक्के, एक चौका और एक रन लगाकर 17 रन बनाए और अपना स्कोर 41 गेंदों पर 44 रन तक पहुंचाया।

रोहित ने शादाब की फुलटॉस गेंद पर डीप मिडविकेट पर छक्का जड़कर अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों सलामी बल्लेबाज अर्धशतक पूरा करने के बाद ज्यादा देर तक नहीं टिक सके। एक समय भारत के स्कोरबोर्ड पर 15 ओवर में 115/0 टंगे थे जबकि 17.5 ओवर में यह आंकड़ा 123/2 पर आ गया।

शादाब ने रोहित को 56 रनों के निजी स्कोर पर आउट किया। उनका कैच फहीम अशरफ ने लॉन्ग-ऑफ से बायीं ओर दौड़ लगाते हुये पकड़ा। रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 49 गेंदों में छह चौकों और चार छक्कों की मदद से 56 रन बनाये। अगले ही ओवर में शाहीन अफरीदी ने गिल को 58 रनो के निजी स्कोर पर चलता किया। उनकी धीमी गेंद पर प्रहार करने के प्रयास में गिल आगा सलमान के हाथों धरे गये। उन्होने 52 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 58 रन बनाये।

You may also like

Leave a Comment

खेलढाबा.कॉम

खेलढाबा.कॉम, खेल पत्रकार की सोच और बहुत सारे खेल प्रेमियों के सुझाव व साथ का परिणाम है। बड़े निवेश की खेल वेबसाइट्स की भीड़ में खेलढाबा.कॉम के अलग होने की यह भी एक बड़ी वजह है। तो, जिले-कस्बों से बड़े आयोजनों तक की कवरेज के लिए जुड़े रहें खेलढाबा.कॉम से।

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

Laest News

@2025 – All Right Reserved.

error: Content is protected !!
Verified by MonsterInsights