लाहौर, 5 सितंबर। अफगानिस्तान ने डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका को लगभग एशिया कप से बाहर कर ही दिया था, लेकिन बडे़ स्टेज पर दबाव न झेल पाने के चलते दो रन से हार मिली और सुपर-फोर में पहुंचने का सपना-सपना ही रह गया।
अफगानिस्तान को करो या मरो के मुकाबले में 292 रन का टारगेट 37.1 ओवर के भीतर हासिल करना था, लेकिन धड़कन बढ़ाने वाले लीग स्टेज के आखिरी मैच में अफगानिस्तान जीत के मुहाने पर आकर ढेर हो गया। 37.4 ओवर में 289 रन पर उनकी पारी सिमट गई। राशिद खान (16 गेंद में 27 रन) नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े-खड़े टीम को ऑलआउट होते देखते रह गए। अफगानिस्तान न मैच जीत पाए और न सुपर-फोर का टिकट कटवा पाए। अब ग्रुप-बी से श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-फोर में पहुंची। श्रीलंका के लिए कसुन रजिता ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।


