पूर्णिया। पूर्णिया के ग्रीन वैली स्टेडियम में खेले जा रहे हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के सीमांचल जोन के मुकाबले में जीत के मुहाने पर आकर किशनगंज की टीम फिसल गई और उसे कटिहार के हाथों दो रन की हार खानी पड़ी।
शनिवार को खेले गए मैच में कटिहार ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करते हुए 34.2 ओवर में 123 रन बना कर ऑल आउट हो गई। किशनगंज की टीम 32.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट हो गई।
इस मैच में 21.5 ओवर में किशनगंज का स्कोर चार विकेट पर 94 रन था और 27 रन के अंदर उसने छह विकेट खो दिये। कटिहार के इस जीत के सूत्रधार बने अश्विनी कुमार। उन्होंने कुल पांच विकेट चटकाये। अश्विनी को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलर का अवार्ड दिया गया। अभिषेक बेस्ट बैटर बने।

मैच का लेखा जोखा
कटिहार की बैटिंग : 34.2 ओवर में 123 रन पर ऑल आउट
अंकित सिंह ने 23 गेंद में 2 चौका की मदद से 18 रन बनाये
अभिषेक कुमार ने 43 गेंद में 5 चौका की मदद से 34 रन की पारी खेली
आदर्श ने 55 गेंद में 3 चौका की मदद से 29 रन बनाये
अतिरिक्त के सहारे 21 रन की पारी खेली
किशनगंज की बॉलिंग
साकिब कवर ने 13 रन देकर दो विकेट चटकाये
विशाल ने 23 रन देकर 1 विकेट चटकाये
तबरेज आलम ने 22 रन देकर 1 विकेट झटके
अंकुर ने 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये
मो अफजल ने 11 रन देकर 1 विकेट चटकाये
मेराज आलम ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये
किशनगंज की बैटिंग : 32.1 ओवर में 121 रन पर ऑल आउट
तवरेज आलम ने 7 गेंद में 1 चौका व 1 छक्का की मदद से 11 रन बनाये
मो अफजल अंसारी ने 56 गेंद में 1 चौका की मदद से 22 रन की पारी खेली
सतीश कुमार ने 19 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 25 रन की पारी खेली
आजाद आलम ने 77 गेंद में 4 चौका व 1 छक्का की मदद से 34 रन बनाये
मेराज आलम, साकिब कवर, दुर्गेश ने 6-6 की पारी खेली
अतिरिक्त के सहारे 11 रन बने
कटिहार की बॉलिंग
पीटर मरांडी ने 18 रन देकर 2 विकेट चटकाये
खालिद आलम ने 40 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अजय यादव ने 14 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अश्विनी कुमार ने 4 रन देकर पांच विकेट चटकाये
आर्यन चौधरी ने 15 रन देकर 1 विकेट लिये
मैच के हीरो
प्लेयर ऑफ द मैच & बेस्ट बॉलर: अश्विनी कुमार
बेस्ट बैटर : अभिषेक कुमार






- IndvsNZ 1st T20I : अभिषेक शर्मा की तूफानी पारी, भारत जीता

- ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में पाटलिपुत्र पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय जीता

- रणजी ट्रॉफी: प्लेट ग्रुप से एलीट में प्रवेश के इरादे से उतरेगा बिहार

- वैशाली जिला क्रिकेट संघ ने रचा इतिहास

- अररिया जिला क्रिकेट लीग : इंडस स्पोर्टिंग क्लब बी सेमीफाइनल में

- टी20 विश्व कप : आईसीसी ने बीसीबी का अनुरोध किया खारिज

- झारखंड सीनियर महिला कबड्डी में कोडरमा बना चैंपियन

- सब जूनियर राष्ट्रीय बालक रग्बी में बिहार टीम बनी चैंपियन
