पटना। अश्विनी पब्लिक स्कूल और विद्या विहार स्कूल ने राजधानी के गर्दनीबाग स्थित संजय गांधी स्टेडियम (जीएसी) में चल रहे सिद्धेश्वर उपाध्याय मेमोरियल अंडर-17 इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को खेले गए मुकाबले में जीत दर्ज की।
पूल बी ने अश्विनी पब्लिक स्कूल ने जीडी गोयनका स्कूल को 24 रन जबकि ग्रुप ए में विद्या विहार स्कूल ने केएन कॉन्वेंट को पांच विकेट से पराजित किया।
पूल बी के अंतर्गत के खेले गए पहले मैच में अश्विनी पब्लिक स्कूल ने टॉस जीत पहले बैटिंग करते हुए 15 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाये। प्रिंस ने 50 रनों की पारी खेली।
जवाब में जीडी गोयनका स्कूल की टीम 13 ओवर में 112 रनों पर ऑल आउट हो गई। मौसम ने 43 रन बनाये पर टीम को जीत नहीं दिला सके। विजेता टीम के आशुतोष (36 रन, दो विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डॉ मुकेश कुमार सिंह ने प्रदान किया।
ग्रुप ए के अंतर्गत खेले गए मैच में केएन कॉन्वेंट ने टॉस जीत कर पहले खेलते हुए 15 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन बनाये। अनिकेत ने 35 रन बनाये।
जवाब में विद्या विहार स्कूल ने रोहित के 49 रनों की मदद से 13.3 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। विजेता टीम के रोहित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संयोजक गुलशन कुमार ने प्रदान किया।
संक्षिप्त स्कोर
पहला मैच
अश्विनी पब्लिक स्कूल : 15 ओवर में चार विकेट पर 136 रन, प्रिंस 50 रन, आशुतोष 36 रन, धर्मवीर 14 रन, आयुष 2/14, शिवम 1/20
जीडी गोयनका स्कूल : 13 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट मौसम 43 रन, शिवम 24 रन, शशि 14 रन, हैप्पी 3/16, आशुतोष 2/19
मैन ऑफ द मैच : आशुतोष
दूसरा मैच
केएन कॉन्वेंट : 15 ओवर में 8 विकेट पर 118 रन, अनिकेत 35 रन, अभिनव नाबाद 15 रन, मयंक 20 रन, आदित्य 3/16, प्रियांशु 2/24
विद्या विहार : 13.3 ओवर में पांच विकेट पर 120 रन, रोहित 49 रन, हर्षित 18 रन, सुधांशु नाबाद 10 रन, अनिकेत 1/12, आदित्य 1/14
मैन ऑफ द मैच : रोहित
कल का मैच
एसके पब्लिक स्कूल बनाम जीडी गोयनका स्कूल (सुबह नौ बजे से)
जेनिथ पब्लिक स्कूल बनाम लिटेरा वैली स्कूल (दोपहर 12.30 बजे से)
अपने जिला से लेकर देश-दुनिया की खेल गतिविधियों की ताजा-तरीन खबरों से जुड़े रहने के लिए डाउनलोड करें kheldhaba ऐप। डाउनलोड करने के लिए इस लिंक को करें क्लिक।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android