कटिहार। कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही स्व. रंजन यादव स्मृति जिला ए क्रिकेट डिवीजन लीग में स्टार राइजिंग क्लब ने आशुतोय राय की बेहतरीन पारी की बदौलत लिबर्टी क्लब को 1 विकेट से हराया।
ग्रुप ए के इस मैच का टॉस लिबर्टी क्रिकेट क्लब के कप्तान अनुपम कश्यप ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। इस सत्र में बैट से फॉर्म में चल थे लिबर्टी के स्टार बल्लेबाज रवि लारा के शानदार अर्धशतक 57 बॉल में 52 रन , सतीश सिंह के छोटे पर मत्वपूर्ण 26 रन और वेटरन पंकज श्रीवास्तव के जुझारू 23 रन की बदौलत लिबर्टी क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के इस मैच में 31.3 ओवर में पूरे विकेट खो कर 185 रन का लक्ष्य स्टार राइजिंग के सामने रखा। 6 ओवर में 34 रन दे कर इरफान ने 2 और अमन ने 6.3 ओवर में 29 रन देकर 2 और बृजेश, शीलू और पार्थ ने 1-1 विकेट प्राप्त किये।
जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी स्टार राइजिंग क्लब के 5 विकेट 65 रन पर ही गिर गए थे। पर सलामी बल्लेबाज आशुतोष रॉय रॉय ने शानदार 93 रनों की नाबाद पारी खेली और स्टार राइजिंग को इस मैच में 1 विकेट से जीत दिला दी। रोहित ने 16 और असीम अख्तर ने 15 रन बना कर आशुतोष का बखूबी साथ निभाया। रवि लारा ने 3, निर्भय 3 विकेट और तबरेज ने 1 विकेट प्राप्त किये। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इस सत्र का सबसे शानदार पारी खेलने वाले आशुतोष रॉय को दिया गया। कल का मैच न्यू इंडिया क्लब बनाम एलायंस क्रिकेट क्लब के बीच 9.30 बजे से खेला जाएगा।
इसे भी पढ़ें-
वैशाली क्रिकेट लीग में अभिषेक व ऋतुराज ने एनवीएस को जिताया
राष्ट्रीय बाउल्स स्पोट्र्स में बिहार को दो रजत व एक कांस्य पदक
भोजपुर क्रिकेट लीग : सोनप्रित के खेल से जीता होप सीसी
अररिया क्रिकेट लीग में स्टार क्रिकेट क्लब 6 विकेट से जीता
शिवहर क्रिकेट लीग में जीत कर भी हार गया द रॉक पैंथर्स की टीम
जमुई क्रिकेट लीग में लोहरा सीसी छह विकेट से जीता
मुजफ्फरपुर कॉरपोरेट क्रिकेट लीग में पोस्टल की टीम जीती
मुजफ्फरपुर क्रिकेट लीग : घिरनीपोखर ब्लू ने चखा अंको का स्वाद
सीके नायडू क्रिकेट : मणिपुर के डेनिन व किशन के आगे बिहार की टीम धराशाई
कूच बिहार ट्रॉफी : बिहार की पहली पारी 258 रनों पर सिमटी
रणजी ट्रॉफी : अभिजीत साकेत के प्रहार से रविवार को बिहार क्रिकेट का मौसम हुआ खुशगवार
बेगूसराय प्रीमियर लीग : बेगूसराय कैपिटल्स के आगे तहस-नहस हुई इलेवन स्टार की कचहरी
सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग में डीसीसी की शानदार जीत
एसजीएफआई Under-17 क्रिकेट : पहली जीत के बाद बिहार की लगातार दो हार
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android