बिहारशरीफ, 3 जनवरी। नालंदा जिला के एकंगरसराय स्थित नालंदा क्रिकेट एकेडमी के ग्राउंड पर क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नालंदा के तत्वावधान में आशुतोष नंदन सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार आगाज हुआ। पहले मुकाबले में दानापुर रेलवे ने नालंदा क्रिकेट एकेडमी को 90 रन से हराया।
टॉस दानापुर क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। केशव के 47 और सूर्य प्रकाश के 61 रन की बदौलत दानापुर रेलवे ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन बनाये। जवाब में नालंदा क्रिकेट एकेडमी, एकंगरसराय की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन ही बना सकी। विजेता टीम के केशव कुमार (47 रन, 2 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर
दानापुर रेलवे : 20 ओवर में 5 विकेट पर 248 रन, सूर्य प्रकाश 61, अंकुश राज 28, रोहित सिंह 46, केशव कुमार नाबाद 47,आदित्य राज नाबाद 24,अतिरिक्त 33 तेज प्रताप शानू 2/60, दीपक 2/52, रणवीर कुमार 1/38
नालंदा क्रिकेट एकेडमी, एकंगरसराय : 20 ओवर में नौ विकेट पर 158 रन,रणवीर कुमार 34, तेज प्रताप शानू 23,दीपक नाबाद 55, अतिरिक्त 17, मनीष मंडल 1/13, आदित्य राज 2/29, रवि चौधरी 2/22, केशव कुमार 2/25, सूर्य प्रकाश 1/18, अंकुश राज 1/6