पटना। बिहार सीनियर क्रिकेट टीम के कप्तान आशुतोष अमन इस बार करोड़पति बन सकते हैं। आप सोच रहेंगे कैसे करोड़पति बनेंगे। क्या कोई लॉटरी निकल गई या कोई बड़ा इनाम मिलने वाला है। जी नहीं। करोड़पति का चांस इसीलिए नजर आ रहा है कि क्योंकि इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया और उनके नेतृत्व में बिहार टीम ने क्वार्टरफाइनल का सफर तय किया है। हालांकि क्वार्टरफाइनल में बिहार टीम हार गई पर टीम का परफॉरमेंस अच्छा रहा।
31 जनवरी को संपन्न सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट में कुल 16 विकेट लेकर आशुतोष अमन गेंदबाजी लिस्ट में टॉप पर रहे। क्वार्टरफाइनल के पहले खेले गए पांच लीग मैचों में इन्होंने कुल 14 विकेट हासिल किया था। क्वार्टरफाइनल में उन्होंने कुल दो विकेट चटकाये।
आशुतोष अमन का अबतक का क्रिकेट कैरियर देखा जाए काफी शानदार रहा है। फर्स्ट क्लास मैच में इन्होंने कुल 117 विकेट 17 मैचों में खेल कर चटकाये हैं। 14 बार उन्होंने एक पारी में पांच विकेट चटकाये हैं। 6 बार उन्होंने दोनों पारियों को मिला कर दस विकेट चटकाये हैं। पांच बार उन्होंने एक पारी में चार विकेट चटकाये हैं।
आशुतोष अमन पर फ्रेंचाइजी टीमों की नजर को लेकर क्रिकेट जानकारों का कहना है कि आशुतोष टॉपर है तो क्या हुआ, उनकी उम्र इसमें बाधा बन सकती है। साथ ही जानकारों का कहना है कि फ्रेंचाइजी टीमों की नजर कम उम्र के तेज गेंदबाजों पर है। स्पिनर पर उनकी नजर कहीं जाती ही नहीं है।
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
![](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/Ashutosh-Aman.jpg)
लिस्ट एक के मैचों में उनके कुल 21 विकेट हैं। उन्होंने कुल 19 लिस्ट ए के मैच खेले हैं। टी-20 में कुल 18 मैच खेले हैं और 23 विकेट चटकाये हैं। तीन बार एक पारी में चार विकेट उनके नाम हैं।
बैटिंग में उन्होंने फर्स्ट क्लास मैचों में कुल 631 रन बनाये हैं। जिसमें एक शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। लिस्ट ए में कुल 253 रन बनाये हैं जबकि टी-20 में उनके नाम 96 रन हैं।
आशुतोष अमन के पास एक और बड़ा कीर्तिमान है वह फर्स्ट क्लास मैचों में विशन सिंह बेदी का रिकॉर्ड को तोड़ना। वर्ष 2019 में बिहार के बाएं हाथ के स्पिनर आशुतोष अमन ने रणजी ट्रॉफी के एक सत्र में कमाल कर दिखाया है। 44 साल का पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर आशुतोष अमन एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था।
ऐसे आशुतोष अमन के अलावा कई और प्लेयर हैं जिन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट में अपने परफॉरमेंस से आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी आकर्षित करने का प्रयास किया है जिसमें गुजरात के अवि बरोत, सौराष्ट्र के शेल्डन जैक्सन, केरल के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद अजहरुद्दीन, बड़ौदा के केदार देवधर, मेघालय के पुनीत विष्ट, सौराष्ट्र के चेतन सकारिया, मेघालय के संजय यादव, हिमाचल प्रदेश के मयंक डागर और झारखंड के विराट सिंह शामिल है। हालांकि झारखंड के विराट सिंह अबतक आईपीएल में हैदराबाद सनराइज के सदस्य थे पर टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 में उन्होंने शानदार बैटिंग की है और पांच मैचों में एक शतकीय पारी के 250 रन बनाये हैं।