चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में चल रहे अशोक कुमार जैन नॉक आउट क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब टाउन क्लब, चाईबासा ने जीत लिया। फाइनल मुकाबले में टाउन क्लब चाईबासा ने सेरसा चक्रधरपुर की टीम को 65 रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस सेरसा चक्रधरपुर के कप्तान ने जीता तथा पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए टाउन क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवरो में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए। प्रणय कुमार ने 10 चौकों एवं 3 छक्कों मदद से शानदार 87 रन बनाये।
सानु पात्रा ने 6 चौकों एवं 1 छक्का की मदद से महत्वपूर्ण 53 रन, अंकित ओझा ने 1 चौका एवं 2 छक्कों की मदद से नाबाद 19 रन एवं वैभव पाण्डेय ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 18 रनों का योगदान दिया।
सेरसा चक्रधरपुर की ओर से कौशिक मैती ने 39 रन देकर 3 विकेट, अमन प्रसाद ने 22 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि कृष्णा पल्लई, पी0 विशाल एवं अमित दास को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 35 ओवरों में 225 रनों का पीछा करने उतरी सेरसा चक्रधरपुर की टीम 30.3 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 159 रन ही बना सकी और लक्ष्य से 65 रन दूर रह गयी। इस टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए मधुसूदन तंतुबाई ने 4 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 43 रन बनाए।
प्रकाश सीट ने 1 चौका एवं 3 छक्कों की मदद से 28 रन, प्रीतम जेना ने 4 चौकों की मदद से 26 एवं कौशिक मैती ने 1 छक्का की मदद से 20 रन बनाए। टाउन क्लब की ओर से विशाल साव ने 20 रन देकर 4 विकेट, चंदन मुखी ने 30 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि राहुल लकड़ा एवं भारत भूषण को एक-एक विकेट मिला।
फाइनल मैच समाप्ति के बाद विजेता एवं उपविजेता टीम को सहायक समाहर्ता प्रशिक्षु आईएएस जावेद हुसैन ने अशोक कुमार जैन ट्राफी के साथ-साथ व्यक्तिगत पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इसके अलावा पूरी प्रतियोगिता में अम्पायरिंग एवं स्कोरिंग करनेवाले व्यक्तियों को भी पुरस्कृत किया गया।
टूर्नामेंट के हीरो
मैन ऑफ द फाइनल मैच : प्रणय कुमार
मैन ऑफ द टूर्नामेंट : प्रणय कुमार
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज : सेरसा चक्रधरपुर के स्वास्तिक शमल
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज : टाउन क्लब चाईबासा के विशाल साव
स्वागत भाषण एवं मंच संचालन पश्चिम सिंहभूम जिला क्रिकेट संध के महासचिव असीम कुमार सिंह तथा धन्यवाद ज्ञापन जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार ने किया।
इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के, संयुक्त सचिव अनूप बर्मन, ओम प्रकाश गुप्ता, शाहिद अख्तर, राजकुमार मधुड़ा एवं गुरमीत सिंह के अलावे काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।