चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे अशोक कुमार जैन नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत रविवार को खेले गए मुकाबले में फेनाटिक क्लब ने चाईबासा क्रिकेट क्लब को 3 विकट से पराजित किया।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस चाईबासा क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए चाईबासा क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 35 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अनुराग यादव ने 2 चौकों एवं 2 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए।
अन्य बल्लेबाजो में मन्नु राज ने 6 चौकों की मदद से 31 रन, उपेन्द्र चैरसिया ने 1 चौका एवं 1 छक्का की मदद से 21 रन, मानष सिंहदेव ने 2 चौकों की मदद से नाबाद 15 रन एवं हरिशंकर गागराई ने 2 चौकों की मदद से 15 रन बनाए।
फेनाटिक क्लब ओर से सावन कुमार गोप ने 33 रन देकर 3 विकेट, सरजन राय ने 32 रन देकर 3 विकेट लिए जबकि सुशील कुमार महतो एवं सुनील चाटर को एक-एक विकेट मिला।
जीत के लिए 35 ओवरों में 188 रनों का पीछा करने उतरी फेनाटिक क्लब की टीम 21.4 ओवरों में 7 विकेट खोकर 191 रन बना कर मैच जीत लिया।
कृष्णा देवगम ने 5 चौकों एवं 9 छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए और अपनी टीम की जीत में अहम भमिका निभाई। अन्य बल्लेबाजो में सावन कुमार गोप ने 3 चौकों एवं 3 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रन, अभिजीत शाहदेव ने 3 चौकों की मदद से 24 रन एवं सचिन शाहदेव ने 4 चौकों की मदद से 16 रन बनाए।
चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से उपेन्द्र चैरसिया ने 64 रन देकर 4 विकेट, मन्नु राज ने 40 रन देकर 2 विकेट एवं अभिषेक यादव ने 36 रन देकर 1 विकेट लिये।
कल स्टुडेन्ट क्लब चाईबासा का मुकाबला लट्टू उराँव क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर से होगा।