सोनपुर। यश राज (80 रन) और आदित्य (80 रन, 2 विकेट) और पंकज कुमार (62 रन, चार विकेट) के शानदार खेल की बदौलत अरवल ने रणधीर वर्मा अंतर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में पटना पर 112 रन की शानदार जीत दर्ज की।
स्थानीय रेलवे स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अरवल ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। अरवल के बल्लेबाजों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर पूरे 300 रन बनाये। अरवल की ओर से यश राज ने 80, रानू कुमार ने 26, पंकज कुमार ने 62,दीपेश कुमार गुप्ता ने 16 और आदित्य ने 80 रन बनाये।
पटना की ओर से अभिनव ने 36 रन देकर दो, गुलशन ने 31 रन देकर 1, मोहम्मद याकूब ने 66 रन देकर 1 और राहुल रत्न ने 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में पटना की टीम 42.1 ओवर में 188 रन पर ऑल आउट हो गई। पटना की ओर से गुलशन ने 30, आकाश ने 27,अनिमेष ने 58, पार्थ ने 12, अमित ने 18, मोहम्मद याकूब ने 13 रन बनाये।
अरवल की ओर से पंकज ने 22 रन देकर 4, आदित्य ने 21 रन देकर 3, आदित्य कुमार ने 50 रन देकर 2 विकेट चटकाये।