अरवल। अरवल जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में झुनाठी खेल मैदान पर चल रहे रुबन कप अररिया जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में सोमवार को हुए मुकाबले में रामा क्लब ने शहीद क्लब को एकतरफा मुकाबले में 109 रनों से हर दिया।
आज सुबह शहीद के कप्तान रौशन ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रामा क्लब ने सलामी बल्लेबाज आदित्या के शानदार शतक (140 रन,138 गेंद) की बदौलत निर्धारित 45 ओवर में 7 विकेट खोकर 248 रन बनाए।
गेंदबाजी में अंकित तथा केशव ने 2-2 एवं अशोक तथा शिव ने 1-1 सफलता हासिल की।
जबाव में खेलने उतरी शहीद क्लब की पूरी टीम 139 रन बना कर आउट हो गयी।
शहीद की ओर से सबसे अधिक बिट्टू ने 41 तथा अंकित ने 19 रनों के योगदान दिया।
गेंदबाजी में नंदन शर्मा ने शानदार 5, कप्तान अभिषेक ने 4 तथा हिमांशु ने 1 विकेट लिया।
आदित्या कुमार को उनके शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। आज के मैच में मनीष रंजन तथा आलोक कुमार ने अंपायर एवं ओम प्रकाश शर्मा ने स्कोरर की भूमिका निभाई।
![This image has an empty alt attribute; its file name is adv-3.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2020/02/adv-3.jpeg)
![This image has an empty alt attribute; its file name is DLCL-792x1024.jpeg](https://kheldhaba.com/wp-content/uploads/2021/02/DLCL-792x1024.jpeg)