27 C
Patna
Thursday, November 30, 2023

जमुई जिला क्रिकेट लीग में एआरआर क्रिकेट क्लब विजयी

जमुई। जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज के मैदान में चल रही जमुई जिला क्रिकेट लीग के ग्रुप ए के मैच में ए आर आर क्रिकेट क्लब जमुई ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है। उसने टीपीएस क्रिकेट क्लब जमुई को 6 विकेट से पराजित कर दिया है।

टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीपीएस क्रिकेट क्लब जमुई ने ऑल आउट होकर 166 रनों का स्कोर खड़ा किया। तौफीक ने 95 रन जबकि राज वर्मा ने 15 रन बनाए। एआरआर जमुई की ओर से रवि ने 5 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट, इशांत ने 7 ओवर में 17 रन देकर तीन विकेट तथा आनंद 7 ओवर में 29 रन देकर दो विकेट हासिल किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी ए आर आर क्रिकेट क्लब जमुई ने शानदार शुरुआत की और सत्यम के 39 तथा ईशान ने 27 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह उसने टीपीएस को 6 विकेट से पराजित कर दिया। टीपीएस क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल ने 7 ओवर में 17 रन देकर एक विकेट तथा बादल ने 7 ओवर में 23 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

आज के मैच के मैन ऑफ द मैच ईशान को घोषित किया गया जिन्होंने बल्लेबाजी में जौहर दिखाने के अलावा शानदार गेंदबाजी भी की। मैच में अंपायर की भूमिका में शाहनवाज और सौरभ थे जबकि स्कोरिंग का काम सुमन राज ने किया। मौके पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव इमरान अख्तर खान, एसोसिएशन के कई पदाधिकारी, क्रिकेट खिलाड़ी व क्रिकेट प्रेमी मौजूद थे।

 

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Articles

Verified by MonsterInsights