पटना। स्थानीय पटना हाई स्कूल गर्दनीबाग में खेले गए अभ्यास मैच में पटना हाई स्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने कुमार क्लब को 40 रनों से हराया। पटना हाई स्कूल क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और 30 ओवर में 8 विकेट गंवाकर 204 रन बनाए। रवि ने 58, शुभम ने 46, प्रणव कुमार जीत ने 22 रन बनाये। रितेश ने 26 रन देकर 3, फरदीन ने 31 रन देकर 2 और सचिन ने 14 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में उतरी कुमार क्लब की टीम 164 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। रितेश ने 24, हर्ष राज ने 42 और गुलशन ने 25 रन बनाये। अर्पित आनंद ने 38 रन देकर 6, विश्वनाथ विमल ने 29 रन देकर 3 और प्रतीक सिन्हा ने 35 रन देकर 3 विकेट चटकाये। अर्पित आनंद को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए दीनबंधु कुमार ( लेखपाल,अपराधिक इकाई, बिहार सरकार ) द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।