पूर्णिया, 7 मार्च। अररिया ने मधेपुरा को 128 रन से हरा कर बीसीए मेंस सीनियर वनडे ट्रॉफी में लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
स्थानीय विद्या विहार क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे सीमांचल जोन के अंतर्गत शुक्रवार यानी 7 मार्च को खेले गए मुकाबले में अररिया ने पहले बैटिंग करते हुए 45.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाये। जवाब में मधेपुरा की टीम 22.2 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई।
टॉस अररिया ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। शुरुआत खराब रही पर मोहम्मद मुस्तफा अशफाक के अर्धशतक और अन्य बैटरों राजा बाबू, संजू सिंह समेत श्रवण, उज्जवल के थोड़े-थोड़े सहयोग से अररिया ने 45.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 218 रन बनाये। मधेपुरा की ओर से शमशेर आलम और अहसान अंसारी ने 3-3 विकेट चटकाये।
जवाब में मधेपुरा की टीम 22.2 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट हो गई। मधेपुरा की ओर से अस्मित राज ने 12, प्रशांत चौधरी ने 16,जीशू कुरैशी ने 15, पटेल विकास कुमार ने 20 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे 12 रन बने।
अररिया की ओर से अमन राज ने 3,उत्तम, श्रवण और संजू ने दो-दो विकेट चटकाये। विजेता टीम के अमन राज (16 रन, 3 विकेट) को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में निर्णायक की भूमिका में सुनील कुमार सिंह पटना एवं अभय कुमार भागलपुर थे स्कोरर सचिन भारती मनीष कुमार थे। वहीं पूर्णिया डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोशिएशन के सेक्रेट्री गौतम चौधरी, बी आर एल के कन्वेनर राजेश बैठा मैदान पर सक्रिय भूमिका में नजर आए।
संक्षिप्त स्कोर
अररिया : 45.2 ओवर में 218 रन पर ऑल आउट राजा बाबू 39,उज्ज्वल 22, मोहम्मद मुस्तफा अशफाक 54, अमन राज 16, श्रवण कुमार 16,संजू सिंह 23, उत्तम कुमार 10,अतरिक्त 22, शमशेर आलम 3/22, अहसान अंसारी 3/45, ओंकार कुमार 2/38, जीशू कुरैशी 1/56, रवि मिश्रा 1/48
मधेपुरा : 22.2 ओवर में 90 रन पर ऑल आउट अस्मित राज 12,प्रशांत चौधरी 16,जीशू कुरैशी 15, विकास पटेल 20, अतिरिक्त 12, उत्तम 2/19, अमन राज 3/21, श्रवण कुमार 2/23, संजू सिंह 2/7