अररिया। अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वीं जिला क्रिकेट लीग फॉर भागीरथी-गंगा ट्रॉफी में सात विकेट से जीत हासिल कर अररिया क्रिकेट एकेडमी ने सुपर लीग में प्रवेश किया।

टॉस यंग टाउन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अररिया क्रिकेट एकेडमी की सधी हुई गेंदबाजी के आगे यंग टाउन की बल्लेबाजी बिखर सी गई और पूरी टीम 27 ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। अफान खान ने 28 रन बनाए। सागर ने चार, इमरान ने दो विकेट लिये।

जवाबी पारी खेलने उतरी अररिया क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाज आसान सा लक्ष्य मिला जिसे 17 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 88 रन बना लिये। ऋतुराज ने नाबाद 24 रन, जैद आलम ने 12 रन बनाए। सारीम और पीयूष ने एक-एक विकेट लिए।

आज का मैच के निर्णायक स्टेट पैनल के तनवीर आलम और शादाब आलम थे वही स्कोरिंग में विक्की कुमार थे। कल से सुपर लीग का मुकाबला शुरू होगा जिसका पहला मैच एंबिशन क्रिकेट क्लब जोकीहाट और पैंथर क्रिकेट क्लब अररिया के बीच होगा।
इसे भी पढ़ें-
कूच बिहार ट्रॉफी में मेघालय के खिलाफ बिहार जीत से 7 विकेट दूर
सीके नायडू क्रिकेट : बिहार बनाम मणिपुर मैच में विकेटों का पतझड़
नालंदा जिला क्रिकेट लीग में भगत सिंह क्रिकेट क्लब विजयी
KHO-KHO : भागलपुर के गोविंद का इंडियन टीम के ट्रेनिंग कैंप में सेलेक्शन
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
भागलपुर क्रिकेट : अंडर-16 क्रिकेट में रेड इलेवन फाइनल में
सारण जिला क्रिकेट लीग में हिमांशु शर्मा का दोहरा शतक
इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट में मगध विवि के निक्कू सिंह का पंजा
कैमूर जूनियर क्रिकेट लीग में अजीत राज की शानदार बैटिंग
अब आपके मोबाइल पर एंड्रॉयड फोन ऐप के रुप में खेलढाबा.कॉम आपके और करीब आ गया है तो जल्द डाउनलोड करें और पायें अपडेट खबरें। https://play.google.com/store/apps/details?id=com.kheldhaba.android