आरा, 15 जनवरी। स्थानीय एच. डी. जैन कॉलेज मैदान पर चल रही भोजपुर जिला जूनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के अंतर्गत खेले गए मैच में आरा क्रिकेट अकादमी ए ने जीत हासिल की। आरा क्रिकेट एकेडमी ए ने न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब को 165 रन से पराजित कर एकतरफा जीत दर्ज की।
आरा क्रिकेट अकादमी ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया, जो पूरी तरह सफल रहा। टीम ने निर्धारित 30 ओवर में 314 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान विश्वजीत कुमार गुप्ता ने बेहतरीन नेतृत्व करते हुए 105 रनों की शानदार पारी खेली, जिसमें 12 चौके और एक छक्का शामिल रहा। उनके अलावा कुमार रोचक ने 44 गेंदों में 80 रन बनाए, जबकि रौशन ने मात्र 26 गेंदों में 61 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें एक छक्का शामिल था।
न्यू करमन टोला क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी में शिवम विनायक और अभिनव सिंह ने 2-2 विकेट लेकर अपनी टीम के लिए संघर्ष किया, लेकिन वे बड़े स्कोर को रोकने में सफल नहीं हो सके।
315 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू करमन टोला की टीम 26 ओवर में केवल 149 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से अभिषेक कुमार ने सर्वाधिक 48 रन नाबाद बनाए, जबकि आलोक राज ने 15 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका।
आरा क्रिकेट अकादमी ए की गेंदबाजी भी बेहद प्रभावशाली रही। पीयूष कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट झटके। अमन और कुमार रोचक को 2-2 विकेट मिले, जबकि विश्वजीत कुमार गुप्ता और रौशन ने 1-1 विकेट हासिल किया।
इस शानदार जीत के नायक कप्तान विश्वजीत कुमार गुप्ता रहे, जिन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने न सिर्फ बल्लेबाजी में 105 रन बनाए बल्कि गेंदबाजी में एक विकेट लिया और फील्डिंग में तीन महत्वपूर्ण कैच भी पकड़े। उन्हें सुनीत सिन्हा द्वारा टी-शर्ट देकर सम्मानित किया गया। सिन्हा
मैच के दौरान सुनीत सिन्हा, अरविंद कुमार चौधरी, अजय कुमार तिवारी, राकेश कुमार हलचल एवं अवध कृष्ण शर्मा उपस्थित रहे। मैच के अंपायर पीयूष कुमार और आकाश कुमार रहे, जबकि स्कोरर प्रिंस पाल ने मैच को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में अहम भूमिका निभाई।