पटना। अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में शनिवार को खेले गये मुकाबलों में दानापुर यूनाइटेड एफसी ने स्टार स्पोर्टिंग को 5-0 से एवं सिटी एथलेटिक्स क्लब ने रेनबो एफसी को 1-0 से पराजित कर पूरे अंक प्राप्त किये।
गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में दानापुर यूनाइटेड के खिलाफ स्टार स्पोर्टिंग के खिलाडिय़ों ने अपना स्वभाविक खेल नहीं खेला। नतीजा हुआ कि दानापुर की टीम हावी हो गयी। मैच का पहला, दूसरा एवं चौथा गोल क्रमश: 24वें, 32वें एवं 40वें मिनट में सौरभ ने दागे। लेकिन हैट्रिक गोल नहीं कर सके। 34वें मिनट में विशाल ने गोल कर दिया था।
मध्यांतर तक दानापुर एफसी की टीम 4-0 से आगे रही। मैच का पांचवां एवं अंतिम गोल 44वें मिनट में निशांत ने दागा। इस तरह से यह मैच दानापुर ने 5-0 से जीत लिया। मैच रेफरी अमरजीत कुमार ने दानापुर के प्रदीप कुमार और स्टार स्पोर्टिंग के मनोज यादव को पीला कार्ड दिखाया। मैच के दौरान पूर्व राष्टï्रीय खिलाड़ी मो. जावेद खान एवं पीएफए के सह सचिव गोपीनाथ दत्ता मौजूद थे।
दूसरे मैच में रेनबो के खिलाड़ी लाल रंग की जर्सी में और सिटी अथलेटिक्स के स्काई रंग की जर्सी में मैदान पर उतरे। दोनों टीमें एक समान फुटबाल खेल रही थी। मैच का एकमात्र गोल 14वें मिनट में राहुल रायचंद ने दाग कर अपनी टीम को 1-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक पिछडऩे के बावजूद रेनबो के खिलाड़ी अंतिम क्षणों तक बराबरी के लिए संघर्ष करते रहे। लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। यह मैच सिटी अथलेटिक्स क्लब ने 1-0 से जीत लिया। रेफरी अरबिंद कुमार ने रेनबो के हिमांशु पांडेय को पीला कार्ड दिखाया। अरुण हंसदा, सुनील कुमार और अमरजीत कुमार सहायक रेफरी थे।
कल का मैच
राज मिल्क व मुसल्लहपुर एफसी, एक बजे से।
सिटी अथलेटिक्स व मगध सॉकर एफसी, ढाई बजे से।