26 C
Patna
Sunday, October 20, 2024

अनु आनंद फुटबाल : सिविल आडिट ने राज मिल्क को वाकओवर दिया

पटना। गांधी मैदान के पूर्वी छोर पर खेले जा रहे अनु आनंद पटना जिला सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में आज रजत मंडल के हैट्रिक की बदौलत जीएसी ने सिटी एथलेटिक क्लब को 4-0 से पराजित किया।

अनु आनंद फाउंडेशन के सहयोग से पटना फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित इस लीग में आज के दूसरे मैच में सिविल आडिट के मैदान पर नहीं पहुंचने के कारण राज मिल्क को वाकओवर दे दिया गया।

शुक्रवार को खेले गये मुकाबले में सिटी अथलेटिक और जीएसी आमने-सामनें थीं। सिटी के खिलाड़ी शुरू से ही आक्रामक हो लयबद्ध खेलने लगे। इसके उलट जीएसी की टीम छोटे-छोटे पास के सहारे मूव बनाना शुरू की। मैच में सिटी के शुभम 14वें और 20वें मिनट में सूरज कुमार गोल दागने में असफल रहे।

पहला गोल 23वें मिनट में जीएसी के लिए रजत मंडल ने दीपांकर के पास पर दागा। इसके बाद 28वें मिनट में एकाकी प्रयास से दूसरा गोल किया। 38वें मिनट में जीएसी के विलियम चूक गये। लेकिन रजत ने 41वें मिनट में गोल कर अपनी हैट्रिक पूरी। मंडल ने 23वें, 28वें और 41वें मिनट में गोल किये।

तीन गोल से पिछडऩे के बाद सिटी के खिलाड़ी रक्षात्मक हो गये। मैच का चौथा और अंतिम गोल 63वें मिनट में सद्दाम हुसैन ने जीएसी के लिए किया। इस तरह से लगातार जीत दर्ज करने वाली सिटी अथलेटिक के खिलाडिय़ों पर थकान का असर दिख रहा था। जीएसी पूल बी में पांच मैच जीता व एक हारा है।

इस पूल में सिटी अथलेटिक्स को अंतिम मैच में बीआरसी दानापुर से कल खेलना है। सिटी अथलेटिक की पांच मैचों यह पहली हार है। एक ड्रा के साथ इसके 10 अंक हो गये हैं। मैच में मिथिलेश कुमार रेफरी और सुनील कुमार, अमरजीत कुमार, अरबिंद कुमार सहयाक रेफरी थे।

Tomorrow के मैच
1-पार्क माउंट एफसी व इलेवन स्टार मोकामा, एक बजे से।
2-बीआरसी दानापुर व सिटी अथलेटिक्स क्लब, ढाई बजे से।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

Verified by MonsterInsights