पटना। अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड को 55 रनों से हरा कर कुसुम राज मनीअम कप अंतर स्कूल अंडर -14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल में अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड को 55 रनों से हराया।
टॉस अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 25 ओवर में सात विकेट पर 211 रन बनाये। साहिल ने सात चौकों की मदद से 32, अमन ने पांच चौकों व 2 छक्कों की मदद से 40, देवांश ने चार चौकों की मदद से 37, हर्षित ने 27 रन बनाये। अतिरिक्त से 31 रन बने।
बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड की ओर से रंजन ने 31 रन देकर 3, आरव झा ने 42 रन देकर दो, सुशील ने 31 रन देकर दो और आदित्य ने 27 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
जवाब में बसावन पार्क क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम 19.3 ओवर में 156 रन पर सिमट गई। सुजेन ने छह चौका व 1 छक्का की मदद से 39, आयुष प्रकाश ने चार चौकों की मदद से 24, यश प्रताप ने चार चौकों की मदद से 19, शुभम ने एक चौका व 2 छक्का की मदद से 19 रन बनाये। अतिरिक्त से 28 रन बने।
अरुण ने 19 रन देकर चार, हर्षित ने 42 रन देकर 3, गौतम ने 23 रन देकर 1 और तक्षशिल ने 13 रन देकर 1 विकेट चटकाये। रन आउट 1 हुए।
अंशुल क्रिकेट एकेडमी के हर्षित को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वीटेक कंप्यूटर के एमडी रोनित नारायण ने दिया।