पटना। क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के ग्राउंड पर आयोजित सीएबी चैलेंजर कप अंडर-12 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज खेले गए मुकाबले में साहिल के शानदार बैटिंग की बदौलत अंशुल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस को नौ विकेट से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया।
मोइनुल हक स्टेडियम राजेंद्रनगर परिसर स्थित क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के मैदान पर क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठांस ने पहले बैटिंग किया। सीएपी के बल्लेबाजों ने निर्धारित समय में फेंके ग ए 20 ओवर में 4 विकेट पर 128 रन बनाये।
जवाब में खेलते हुए अंशुल क्रिकेट एकेडमी के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग करते हुए 17 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बना कर अपनी टीम को नौ विकेट से विजयी बना दिया। साहिल ने 8 चौका व एक छक्का के सहारे 58 रन बनाये। अनमोल ने 29 रन में 4 चौका लगाया।
आज मैच प्रारंभ होने से पूर्व अनुआनंद फाउंडेशन के तकनीकी निदेशक सौरभ चक्रवर्ती ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। विजेता टीम के साहिल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
संक्षिप्त स्कोर
क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान : 20 ओवर में चार विकेट पर 128 रन, अनमोल 28 रन, अनिमेष 26 रन, रोहित 18 रन, नितिन 12 रन, अतिरिक्त 39 रन, देवांश 2/22, चंदन 1/18, राधे 1/20
अंशुल क्रिकेट एकेडमी : 17 ओवर में एक विकेट पर 130 रन, साहिल 58 रन, अनमोल 29 रन, देवांश 26 रन, अतिरिक्त 13 रन, नितिन 1/20