दरभंगा। अल्तामिश (71 रन,69 गेंद, 4 चौका, 5 छक्का) और बसावन (53 रन, 76 गेंद, 4 चौका, 2 छक्का) की बेहतरीन बैटिंग तथा (जीशान विन वासी (37 रन देकर 3 विकेट) और मनीष कुमार राय (40 रन देकर 3 विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत दरभंगा ने अपने विजय सफर का जारी रखते हुए हेमन ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सीतामढ़ी को 67 रन से हराया।
दरभंगा के लहेरियासराय के नेहरु स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस दरभंगा ने जीता और 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन बनाये। जवाब में सीतामढ़ी की टीम 47.3 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट हो गई। जीशान विन वासी को प्लेयर ऑफ द मैच और बेस्ट बॉलयर का अवार्ड दिया गया जबकि बेस्ट बैटर अल्तामिश रहे।
मैच का डाटा
दरभंगा की बैटिंग : 50 ओवर में नौ विकेट पर 264 रन
त्रिपुरारी केशव ने 13 गेंद में 19 रन बनाये
आयुष लोहरिका ने 29 गेंद में 18 रन की पारी खेली
बसावन ने 76 गेंद में 4 चौका व 2 छक्का की मदद से 53 रन बनाये
अल्तामिश ने 69 गेंद में 4 चौका व 5 छक्का की मदद से 71 रन की पारी खेली
जीशान विन वासी ने 44 गेंद में 2 चौका की मदद से 27 रन बनाये
अतिरिक्त से 26 रन बने
सीतामढ़ी की बॉलिंग
नाहिद खान ने 65 रन देकर 1 विकेट चटकाये
माधव सिंह ने 53 रन देकर 2 विकेट लिये
रोहित कुमार ने 54 रन देकर 1 विकेट चटकाये
अंकेश झा ने 27 रन देकर 2 विकेट चटकाये
मृत्युंजय कुमार ने 62 रन देकर 3 विकेट चटकाये
सीतामढ़ी की बैटिंग : 47.3 ओवर में 197 रन पर ऑल आउट
सत्यम ने 39 गेंद में चार चौका की मदद से 28 रन बनाये
अंकित कुमार ने 43 गेंद में 2 चौका की मदद से 15 रन बनाये
मृत्युंजय कुमार ने 35 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 27 रन बनाये
कुणाल ने 84 गेंद में 3 चौका व 1 छक्का की मदद से 51 रन बनाये
रोहित कुमार ने 12 रन की पारी खेली
माधव सिंह ने 14 गेंद में 18 रन बनाये
अतिरिक्त से 35 रन बने
दरभंगा की बॉलिंग
जहांगीर आलम ने 30 रन देकर 2 विकेट चटकाये
अल्तामिश ने 17 रन देकर 1 विकेट लिये
मनीष कुमार राय ने 40 रन देकर 3 विकेट चटकाये
जीशान विन वासी ने 37 रन देकर 3 विकेट चटकाये
त्रिपुरारी केशव ने 18 रन देकर 1 विकेट चटकाये






- बिहार राज्य सीनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता : सारण और पटना बना चैंपियन

- 9वीं तारा देवी मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता में खगड़िया बना चैंपियन

- पूर्णिया में अंतर प्रमंडल विद्यालय बालक एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू

- रांची में 24 नवंबर को होगा अस्मिता लीग एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन

- झारखंड राज्य सब जूनियर व जूनियर योग प्रतियोगिता संपन्न

- अंतर प्रमंडल विद्यालय अंडर-14 बालक फुटबॉल : भागलपुर, मुंगेर, दरभंगा, पूर्णिया और कोसी जीते

- झारखंड ओपन कराटे चैंपियनशिप : 21 स्वर्ण पदक के साथ रांची ओवरऑल चैंपियन

- राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता 18 नवंबर से
