पटना, 28 अक्टूबर। लीजिए बिहार की क्रिकेट टीम की एक और पारी से हार। जी हां यह हाल है बिहार की अंडर-23 मेंस क्रिकेट टीम का। बिहार टीम की पारी से यह उसकी दूसरी हार है और ऐसे यह लगातार तीसरी हार है। इसके पहले मध्यप्रदेश ने बिहार को पारी के अंतर से हराया था जबकि हैदराबाद के पारी की हार बचाने में बिहार सफल रहा था।
ग्रुप डी में खेल रही बिहार टीम का अभी जीत का खाता नहीं खुला है। बिहार का अगला मुकाबला 15 नवंबर से हरियाणा के खिलाफ खेलेगा।
बड़ौदा के जीएसएफसी ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार खेल के दूसरे ही दिन हार गया। बड़ौदा ने बिहार को पारी व 103 रन से पराजित किया।
बिहार ने अपनी पहली पारी में 91 और दूसरी पारी में 97 रन बनाये। बड़ौदा की पहली 291 रन पर ऑल आउट हो गई।
बड़ौदा ने खेल के दूसरे दिन पहले दिन के चार विकेट पर 149 रन से आगे खेलना शुरू किया और 98.1 ओवर में 291 रन पर पूरी टीम ऑल आउट हो गई।
बड़ौदा की ओर से नित्य जे पांड्या ने 48, प्रियांशु मौलिया ने 21, भविष्य भवेश पटेल ने 11, हर्ष देसाई ने 34, पी पाटीदार ने 30, जाधव राजवीर सिंह ने 81, ध्रुव पटेल ने 10, आर्यन चावदा ने 7, केयूर काले ने 23, वैभव एचबी ने 12 और करण उमात ने नाबाद 3 रन बनाये।
बिहार की ओर से सूरज कश्यप ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 75 रन देकर 4, मनीष कुमार ने 97 रन देकर 3, मोहम्मद इजहार ने 46 रन देकर 1, हिमांशु तिवारी ने 46 रन देकर 1 और अनिमेष कुमार ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये।
बिहार ने अपनी दूसरी पारी में पहली पारी से 6 रन ज्यादा बनाये। यानी पूरी टीम 28 ओवर में 97 रन पर ऑल आउट हो गई।
बिहार की ओर से अनिमेष कुमार ने 8, पवन राय ने 19, अभिषेक बाबू ने 0, शिवम कुमार ने 1, शशांक उपाध्याय ने 24, सूरज कश्यप ने 18, वीर अभिमन्यु ने 3, आकाश वर्मा ने नाबाद 5, हिमांशु तिवारी ने 3, मनीष कुमार ने 16,मोहम्मद इजहार ने 0 रन बनाये।
बड़ौदा की ओर से आर्यन चावदा ने 41 रन देकर 2, वैभव एचबी ने 22 रन देकर 3, प्रियांशु मोलिया ने 14 रन देकर 5 विकेट चटकाये।