बेगूसराय। बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेली जा रही जिला अंडर-19 क्रिकेट लीग के अंतर्गत बुधवार को खेले गए मैच में बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब ने विष्णुपुर क्रिकेट क्लब को 136 रनों से हराया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब टीम निर्धारित 30 ओवर में 6 विकेट खोकर कुल 223 रनों का लक्ष्य खड़ा किया। बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब के ओपनर बल्लेबाज अंकित ने शानदार शतक जड़ते हुए 118 में बनाये। सूरज गुप्ता ने 40 रनों का योगदान दिया। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक विकेट अरुण कुमार ने दो विकेट झटके।

दूसरी पारी में बिशनपुर क्रिकेट क्लब की टीम 23वें ओवर में 87 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बिशनपुर क्रिकेट क्लब की ओर से कुलदीप कुमार ने 23 और विकेटकीपर बल्लेबाज नीरज ने 20 रन बनाए।

बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की ओर से हर्ष पराशर और सूरज गुप्ता ने तीन-तीन विकेट झटके। ऋषि मेहता को दो विकेट मिला।
मैन ऑफ द मैच अंकित कुमार को चुना गया। मैन ऑफ द मैच का खिताब बेगूसराय जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, बेगूसराय के वरिष्ठ खिलाड़ी सरवन अर्क, विवेक कुमार के द्वारा दिया गया। इस मैच के मुख्य निर्णायक सनोज मेंकगिल और संजीव रंजन थे वही ऑनलाइन स्कोरिंग रामकुमार कर रहे थे।

