अनीश भानवाला और रिदम सांगवान की मिश्रित युगल टीम ने निशानेबाजी विश्व कप में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल किया। भारतीय जोड़ी ने कांस्य पदक मैच में चेक गणराज्य को 16-12 से मात देकर भारत को उसका 14वां पदक दिलाया।
अनीश-रिदम की टीम ने पहले क्वालिफिकेशन राउंड में 567-17& के स्कोर के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, जबकि सिमरनप्रीत कौर ब्रार और विजयवीर सिद्धू दूसरे पायदान पर रहे। दूसरे क्वालिफिकेशन राउंड में अनीश-रिदम दो पायदान ऊपर उठकर 380-8& के स्कोर के साथ तीसरे पायदान पर आये, जिसके बाद उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में ऐना डेडोवा और मार्टिन पोद्रास्की की चेक टीम का सामना किया।
दूसरी ओर, सिमरनजीत और विजयवीर पदक राउंड के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। भारत इस प्रतियोगिता में अब तक पांच स्वर्ण, पांच रजत और चार कांस्य सहित 14 पदक जीत चुका है।
 
			        