पटना। वीकेएस स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित वीर कुंवर सिंह अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में बुधवार को पूल बी लीग राउंड का पांचवां मुकाबला वाईसीसी स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी और बिहार इस्टीट्यू ऑफ क्रिकेट के बीच खेला गया जिसमें वाइसीसी स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 330 रन से इस मुकाबले में जीत दर्ज की।

बिहार क्रिकेट संघ और पटना जिला क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त वीर कुंवर सिंह स्मृति अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में आज टॉस वाईसीसी स्पोर्ट्स क्रिकेट एकेडमी की टीम ने जीता और पहले बालेबाजी करने का फैसला किया। पहले बालेबाजी करते हुए वाईसीसी स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 421 रन का विशाल स्कोर दिया।

जबाब में उतरी बिहार इंटीट्यूट ऑफ क्रिकेट की टीम ने 21 ओवर में 10 विकेट खोकर मात्र 91 रन ही बना सकी। और इस मुकाबले में अमर्त्य चौधरी को शानदार दोहरा शतक (208) के प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार राम कुमार , नगर निगम कंट्रोल रूम,अजीमावाद अंचल के द्वारा दिया गया।
संक्षिप्त स्कोर :
वाईसीसी स्पोर्ट्स एकेडमी : 421/05(35ओवर), अमर्त्य 208 (106 बॉल), सुशांत आजाद 62 (26बॉल), प्रत्युष 50 (44 बॉल)
आलोक 1/40, सन्नी 2/105, आशीष 1/57,
बिहार इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिकेट : 91/10 (21ओवर), पावस 13 (11 बॉल), गोलू कुमार 11 (24 बॉल), हिला राणा 10 (14 बॉल), सुशांत आजाद 4/9, युवराज 2/8, अमर्त्य चौधरी: 2/21
