कटिहार, 24 फरवरी। शहर के राजेंद्र स्टेडियम में कटिहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रही कटिहार जिला ए डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को खेले गए मैच में एलायंस क्रिकेट क्लब ने राइजिंग स्टार एकेडमी को 311 रनों के विशाल अंतर से पराजित कर जीत कर 2 अंक हासिल किए।
एलायंस क्रिकेट क्लब के कप्तान मो इश्राफिल ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 35 ओवर में 9 विकेट खोकर 362 रन बनाए। रिजवान अंसारी ने 60 रन, शिवम ने 53 रन और फारूक आलम ने 52 रन बनाए।
गेंदबाजी में राइजिंग स्टार एकेडमी की तरफ से सिद्धार्थ शर्मा ने 2 विकेट और अमर शर्मा ने 2 विकेट लिए।
363 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार एकेडमी की टीम 12.3 ओवर में मात्र 50 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में एलायंस क्रिकेट क्लब की तरफ से साहिल अंसारी ने 3 विकेट और फरहद हुसैन ने 3 विकेट लिए।
मैच में निर्णायक की भूमिका में सर्वेश कुमार और असद हासमी रहे जबकि स्कोरर रहे राज नारायण चौधरी।

