पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित पटना प्रीमियर लीग जूनियर डिविजन क्रिकट में एलायंस क्रिकेट क्लब ने वाई ए सी सिटी को 35 रनों से हराया एवं दूसरे मैच में पायनियर क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।
रिलायंस क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाया ।जवाब में वाई ए सी सिटी की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर
एलायंस क्रिकेट क्लब
213 रन 4 विकेट के नुकसान पर
रवि 75 रन 40 गेंद में, रणविजय 41 रन 24 गेंद में, छोटू 24 रन
आकाश 2/31 विकेट,सोनू 1/38 सूरज 1/46
वाई ए सी सीटी
178 रन 7 विकेट खोकर
मोहित 71रन, सोनू 55 रन,आकाश 16 रन।
रवि 3/16 विकेट आनंद 1/22 रणविजय 1/29
दूसरा मैच पायनियर क्रिकेट क्लब एवं रेनबो क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पायनियर क्रिकेट क्लब ने रेनबो क्रिकेट क्लब को 8 विकेट से हराया।
संक्षिप्त स्कोर
रेनबो क्रिकेट क्लब 77 रन 7 विकेट खोकर
रोहित 20 रन, आयुष 15 रन
अंशु 2/17 विकेट, मनीष 1/10 प्रिंस 2/13 विकेट
पायनियर क्रिकेट क्लब 80 रन 2 विकेट खोकर
प्रिंस 35 रन, ऋतिक 16 रन
करण 1/14 विकेट ,पीयूष 1/11 विकेट
कल का मैच ( 16.05.2024)
प्रातः 8:00 बजे से
एल बी एस सी सी
वनाम
यूथ यूनियन क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे से
करबीगहिया क्रिकेट क्लब
वनाम
पीर मुहानी क्रिकेट क्लब
17.05.2024 को खेले जाने वाला मैच
प्रातः 8:00 बजे से
ब्लू स्टार क्रिकेट क्लब
वनाम
अनीसाबाद बॉयज क्रिकेट क्लब
अपराह्न 1:00 बजे से
रेनबो क्रिकेट क्लब
वनाम
एलायंस क्रिकेट क्लब