पटना। नईदिल्ली में धानी स्पोट्र्स एंड इवेंट्स फ्रेंडली कप क्रिकेट में पटना के प्रकाश बाबू ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल दिखाया। प्रकाश बाबू के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत फानतोमस (PHANTOMS) ने सागर क्रिकेट क्लब सोनी को सात विकेट से हराया।
टॉस सागर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए 22 ओवर में सात विकेट पर 201 रन बनाये। आरिव यूसुफ ने 61 गेंद में नौ चौका व 6 छक्का की मदद से 101 रन बनाये। PHANTOMS की ओर प्रकाश बाबू ने 19 रन देकर दो और धीरज वाधवा ने 49 रन देकर दो विकेट चटकाये।
जवाब में PHANTOMS ने प्रकाश बाबू की धुआंधार पारी की बदौलत 18 ओवर में तीन विके टपर 203 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। प्रकाश बाबू ने 32 गेंद में 3 चौका व 6 छक्का की मदद से 65 और कुणाल श्रीवास्तव ने 42 गेंद में 6 चौका की मदद से 57 रन बनाये।





