पटना, 23 नवंबर। प्राची कुमारी (2 विकेट, नाबाद 30 रन) के हरफनमौला खेल की बदौलत बिहार ने वीमेंस अंडर-15 वनडे ट्रॉफी WOMENS UNDER 15 ONE DAY TROPHY में गोवा को 2 विकेट से हरा कर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। इसके पहले बिहार ने अपने पहले मैच में सिक्किम को हराया था।
हरियाणा के चौधरी बंशी लाल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस गोवा ने जीता और पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 35 ओवर में छह विकेट पर 112 रन बनाये। गोवा की ओर से नसार एम ने नाबाद 26, गायत्री ने 7 व किमया ने नाबाद 6 रन बनाये। अतिरिक्त के सहारे सबसे ज्यादा 68 रन बने। बिहार की ओर से जूली ने 12 रन देकर 2,प्राची कुमारी ने 28 रन देकर दो, तापसी ने 16 रन देकर 1 विकेट चटकाये। साक्षी ठाकुर ने भी 17 रन देकर लिये 1 विकेट।
जवाब में खेलने उतरी बिहार टीम का टॉप ऑर्डर फिर फेल कर गया पर मध्यक्रम में खेल रही प्राची कुमारी ने खुंटा गांड दिया। प्राची कुमारी ने 48 गेंदों में 1 चौका की सहायता से नाबाद 30 रन की अंगदी पारी खेल कर टीम को जीत दिला दी। बिहार ने 33 ओवर में 8 विकेट पर 113 रन बना कर जीत हासिल की। अतिरिक्त के सहारे 46 रन बने। इसके अलावा सना ने 5, प्राची सिंह ने 2, स्नेहा प्रकाश ने 8, श्रेया रमेश ने 8, तापसी ने 4, खुशी यादव ने 7, साक्षी ठाकुर ने 1 व रितु कुमारी ने 2 रन बनाये। गोवा की नंदनी चौहान ने 24 रन देकर 3, विधि, किमया और सानवी को 1-1 विकेट चटकाये। बिहार का अगला मुकाबला 25 नवंबर को गुजरात से होगा।